Advertisement
Home Cricket अफ़ग़ानिस्तान से हैं दुनिया का सबसे बड़ा T20 गेंदबाज, संघर्ष भरा रहा...

अफ़ग़ानिस्तान से हैं दुनिया का सबसे बड़ा T20 गेंदबाज, संघर्ष भरा रहा राशिद खान का क्रिकेट सफर

राशिद खान दुनिया के इस समय सर्वश्रेष्ठ स्पिनर में से एक है। इस समय विश्व के तमाम दिग्गज बल्लेबाज उनका सामने करने से डरते है ।

वो दुनिया भर के सभी क्रिक्रेट लीग में सबसे ज्यादा रुपए में बिकने वाले खिलाड़ी में से एक होते हैं। उन्होंने इतने कम उम्र में बतौर स्पिनर बहुत सारी उपलब्धि हासिल कर ली है ।

राशिद खान आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज में से एक माने जाते है । आईपीएल में वो केवल गेंद से ही नही बल्कि कभी कभी बल्ले से भी टीम को जीतने लायक प्रदर्शन कर देते हैं।

राशिद खान अफगानिस्तान के लिए भी एक ट्रंप कार्ड हैं । दुनिया भर में राशिद खान के करोड़ों चाहने वाले हैं। आज इस पोस्ट में हम अपने रीडर को बेहद कम उम्र में सब कुछ हासिल करने वाले राशिद खान के लाइफस्टाइल और परिवार के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

अगर आप भी राशिद खान के चाहने वाले है तो जरूर ये पोस्ट पढ़े ..राशिद खान का जन्म अफगानिस्तान के राजधानी काबुल में साल 1998 में हुआ था ।

अफगानिस्तान पढ़ाई के मामले में एक काफी पिछड़ा देश है , साथ ही जब वो छोटे थे तब ही अमेरिका ने अफगानिस्तान पर हमला बोल दिया था और इसी कारण राशिद खान को अपने परिवार के साथ पाकिस्तान जाना पड़ा था ।

पाकिस्तान में जब वो पहुंचे उस समय पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी अपने देश के दर्शकों के सबसे पसंदीदा खिलाड़ी में से एक थे और लगातार उनके बारे सुन सुन के राशिद खान को भी लेग स्पिनर बनना का मन किया और वो तैयारी शुरू कर दी ।

उन्हें कुछ साल बाद ही अफगानिस्तान के क्रिकेट टीम में जगह मिल गया और अफगानिस्तान के लिए साल 2015 में जिम्बाब्वे के लिए डेब्यू किया और लगातार बुलंदिया छूते गए ।

इसके कुछ साल बाद ही उनका चयन आईपीएल में भी हो गया और वो पूरे विश्व में खूब प्रसिद्ध होने लगे ।अगर हम उनके पर्सनल लाइफ की बात करे तो उन्होंने अभी तक कोई शादी नही की है ।

वो अपनी अम्मी और अब्बू के साथ यूएई में रहा करते है और एक लग्जरी लाइफ स्टाइल जीते है ।