Home Cricket बल्ले पर धोनी का नाम लिखकर, किसान की बेटी ने WPL में...

बल्ले पर धोनी का नाम लिखकर, किसान की बेटी ने WPL में अर्धशतक जड़कर गेंदबाजों के छुड़ाए ‘छक्के’

भरतीय कमहिला क्रिकेट लीग अभी काफी जोरो शोरो से चल रही है जहां सभी महिला खिलाड़ी इस लीग में हिस्सा ले रही है।

इस लीग की शुरुआत को हुए 2 दिन हो गए है जहां कल यूपी वारियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया जोकि एक काफी रोमांचक मुकाबला था।

इस मुकाबले में यूपी की एक खिलाड़ी काफी ज्यादा वायरल हो रही है जहां उन्हने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की थी।

उन्होंने इस मुकाबले में टारगेट का पीछा करते हुए एक कमाल का अर्धशतक जड़ा जहां उन्होंने 43 गेंदो मके 53 रन की पारी खेली थी।

वही इसी के साथ उनका एक और कारण काफी ज्यादा चर्चा हो रहा है जहां उन्होंने धोनी का नाम एपीजे बल्ले पर किख रखा था।

इस वीडियो और तस्वीरे में देखा जा सकता है जहां एम एस धोनी ने उनके बल्ले पर ऑटोग्राफ दिया है जहां वो धोनी की काफी बड़ा फैन है।

उनके बारे में बात की जाए तो उन्होंने पिछले साल विमेंस सीनियर टी20 ट्रॉफी में नगालैंड से खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ नाबाद 162 रन बनाए थे।

यह इस टूर्नामेंट में अब तक का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर भी है। किरण टी20 मैच में 150+ रन बनाने वालीं पहली भारतीय क्रिकेटर (महिला या पुरुष) हैं।

उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था की उन्होंने धोनी को देख कर क्रिकेट खेलना शरू किया था जहां 2011 में धोनी को देख कर वो काफी इंस्पायर हुई थी।

उन्होंने इसी साल भारत के लिए भी डेब्यू किया था जहां उन्होंने अभी तक भारत के लिए 6 मुकाबले खेले है। उन्होंने इन 6 मुकाबलो में 17 रन वनाये है।

एक यूनिवर्सिटी मैच के दौरान किरण बल्लेबाजी करने पहुंची थीं। तब वहां मौजूद एक कोच ने किरण की पावर हिटिंग देखी थी और हैरान रह गए थे। किरण लगातार छक्के पर छक्के लगा रही थीं