Home Cricket जानिए कौन हैं भारत को U19 विश्व कप जिताने वाले कप्तान यश...

जानिए कौन हैं भारत को U19 विश्व कप जिताने वाले कप्तान यश ढुल, जिन्होंने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम को पिछले 20 से 25 सालो में अंडर 19 क्रिकेट ने बहुत मदद की है आज भारतीय टीम में शामिल ज्यादातर खिलाड़ी अंडर 19 वर्ल्ड कप में अपने आप को साबित करके आए है ।

अंडर 19 वर्ल्ड कप और आईपीएल इस समय भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए ये दोनो प्लेटफॉर्म नंबर वन पर है कोई भी खिलाड़ी इन दोनो जगह पर प्रदर्शन करता है तो तुरंत ही सबका ध्यान उनके तरफ चला जाता है ।

आज हम विराट कोहली के तरह ही दिल्ली के रहने वाले अंडर 19 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान यश धूल के बारे में बात करने वाले है । पिछले साल हुए अंडर 19 वर्ल्ड में उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था और सभी का ध्यान अपने ओर खींचा था ।

इसी कारण उनका चयन आईपीएल में भी हो गया था । आज हम इस पोस्ट में युवा बल्लेबाज यश धूल के लाइफ स्टोरी के बारे में आपको बताने वाले है ….यश धूल का जन्म 2002 के नवंबर महीने में दिल्ली के जनकपुरी इलाके में हुआ था ।

बता दे उनका पलनपोषण और बचपन जनकपुरी के सड़को पर ही गुजारा । अगर हम खिलाड़ी के परिवार की बात करे तो उनके दादा जी रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर है वही उनके पिता जी प्राइवेट जॉब करते है और उनकी मम्मी हाउसवाइफ है । यश अपने भाई बहनों में सबसे छोटे है ।

अगर हम यश के क्रिकेटर बनने की सफर की बात करे तो ये सफर उनके और उनके परिवार के लिए काफी संगर्ष से भरा रहा था । बता दे यश मध्यमवर्ग परिवार से तालुक रखते है और बचपन में ही उन्हें क्रिकेट के खेल प्रति काफी ज्यादा रुचि थी

इसी कारण एक समय ऐसा भी आया था जब उनके पिता को सेल्स की नौकरी छोड़कर अपने बेटे को क्रिकेट खेलते हुए देखने के लिया पार्ट टाइम नौकरी करनी पड़ती थी ।

कई बार उनके परिवार में ऐसा भी समय रहा जब उनके दादा जी के पेंशन से पूरा परिवार चलता था । इन सब चीजों के बावजूद भी यश ने कभी हार नही मानी और अपनी तैयारी जारी रखी ।

कहते है न कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती ठीक उसी प्रकार यश को भी सफलता जल्द ही मिल गई लगातार संघर्ष के बाद , महज 12 साल के उम्र में ही उनका चयन दिल्ली अंडर 19 टीम में हो गया और इसके बाद यश धूल ने कभी पीछे मुड़कर नही देखा ।

उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन का फल कुछ साल बाद ही भारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान बनाए जाने के रूप में मिला । इसके बाद उनका चयन लगातार दिल्ली टीम में होता गया और अब वो जल्द ही इस साल से आईपीएल में भी खेलते हुए नजर आ सकते है।