Advertisement
Home Cricket भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान, हरमनप्रीत कौर की परिवार संग अनदेखी...

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान, हरमनप्रीत कौर की परिवार संग अनदेखी तस्वीरें

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरणनप्रीत कौर महिला क्रिकेट में काफी लोकप्रिय चहरा है जहां उन्हें किसी भी परिचय की जरूरत नही है।

उन्होंने इतने सालों से खेल के काफी सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है जहां इन्हें तोड़ पाना आने वाले महिला खिलाड़ियों के लिए काफी ज्यादा कठीन होने वाला है।

वो अभी तीनो ही फॉरमेट में भारतीय टीम मि कप्तान है जहां उनकी कप्तानी में भारतीय टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और वो टीम को काफी अच्छे तरीके से लीड कर रहे है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की उनकी ही कप्तानी में टीम अभी अंतिम टी20 विश्वकयप के फाइनल तक पहुंची थी वही कामनवेल्थ में भी अच्छा खेल दीखया था।

हरमनप्रीत के जीवन की बात की जाए तो उनका जन्म ई मार्च 1989 को पंजाब के मोगा शहर में हुआ था जहां उनके पिता का नाम हरमंदर सिंह भुल्लर है वही उनकी माँ का नाम सुखविंदर कौर है।

उन्होंने ज्ञान ज्योति स्कूल अकादमी में क्रिकेट की शरूआत हुई थी जहां उन्होंने वही से अभ्यास शरू किया था और वो उनके घर स 30।किलोमीटर दूर था।

इसके कुछ सालों बाद वो 2014 में मुम्बई नौकरी के।लिए शिफ्टहो गई थी जहां उन्हें इन्हें भारतिय रेल की तरफ से नौकरी मिली थी।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मार्च 2009 में डेब्यू किया था जहां ये महिला विश्वकप के दौरान हुआ था।

इसके बाद उन्होने जून में ही टी20 क्रिकेट में अपना डेब्यू कर लिया जहां उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्वकपके डेब्यू किया था।

उनके नाम काफी सारे रिकॉर्ड है जहां उनके नाम सबसे पहले टी20 क्रिकेट में 100 मुकाबले खेलने का रिकॉर्ड है कायम किया था।

इसी के साथ उन्होंने जो विश्ववकप के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 की नाबाद पारी खेली थी और ये महिला क्रिकेट में दूसरी सबसे बड़ी पारी है।

वो नवंबर 2018 में भारत की पहली महिला क्रिकेट खिलाड़ी बानी जिन्होंने टी20 मुकाबले में शतक जड़ा था और ऐसा उनके नाम काफी रेकॉड्स है।