Home Cricket सुपर स्पोर्ट्स चैनल ने डीआरएस को लेकर दी सफाई, देखें

सुपर स्पोर्ट्स चैनल ने डीआरएस को लेकर दी सफाई, देखें

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज दक्षिण अफ्रीका ने 2-1 से जीत ली है. यह टेस्ट सीरीज काफी रोमांचक रही. सेंचुरियन में खेला गया पहला टेस्ट मैच भारत ने जीता था, लेकिन जोहानिसबर्ग में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीता.

केपटाउन में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीता और सीरीज अपने नाम की. इस सीरीज से पहले सभी लोग ऐसा कह रहे थे कि ये सीरीज भारतीय टीम आसानी से जीत लेगी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन किया और भारत को हराया.

केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में एक विवाद देखने को मिला. डीआरएस को लेकर तीसरे टेस्ट में विवाद हुआ जब डिन एल्गर को अंपायर के आउट देने के बावजूद थर्ड अंपायर ने नॉट आउट करार दिया.

Supersport Clarifies They Have No Control Over Hawk-Eye

थर्ड अंपायर के फैसले से सभी को हैरानी हुई और सभी ने डीआरएस को दोषी ठहराया. भारत के कप्तान विराट कोहली ने तो खुलेआम दक्षिण अफ्रीका के ब्रॉडकास्टर चैनल को इसके लिए दोषी ठहराया. उसके अलावा रविचंद्रन अश्विन और लोकेश राहुल ने भी ब्रॉडकास्टर को दोषी ठहराया. इस मैच के अंपायर मराई एरसमस को भी हैरानी हुई.

अब सुपर स्पोर्ट्स चैनल ने इस पर अपनी सफाई दी है. सुपर स्पोर्ट्स चैनल ने सफाई देते हुए कहा कि,” डीआरएस का इस्तेमाल और उसके सभी महत्वपूर्ण चीजें आईसीसी के पास होती है और इसमें हमारा कोई हाथ नहीं होता. अगर डीआरएस में गलती हुई है तो भारतीय टीम को इसका दोषी आईसीसी को ठहराना चाहिए ना की हमें.”

डीन एल्गर को अंपायर ने एलबीडब्ल्यू करार दिया था और तब सभी को ऐसा लग रहा था कि यह आउट है, लेकिन डीआरएस में यह गेंद स्टंप के ऊपर से गई जिसे देखकर हर कोई हैरान हुआ. सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी मजाक उड़ाया गया और विराट कोहली ने खुलेआम स्टंप माइक के पास जाकर ब्रॉडकास्टर को इसका दोषी ठहराया.