Home Cricket वीरेंद्र सहवाग की लव स्टोरी हैं बेहद दिलचस्प, देखें परिवार के साथ...

वीरेंद्र सहवाग की लव स्टोरी हैं बेहद दिलचस्प, देखें परिवार के साथ खूबसूरत तस्वीरें

वीरेंद्र सहवाग भारत के सबसे आक्रामक खिलाडियों में से एक है जहाँ उन्हूने अपने समय में किसी भी बल्लेबाज़ को नहीं छोड़ा है और वो कमाल की बल्लेबाज़ी किया करते थे।

उन्हें उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए ही जाना जाता है जहाँ वो आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी शुरू कर देते थे और उन्होंने भारत को काफी तगड़ी शुरुआत दी है।

उन्होंने भारत को काफी बेहतरीन तरीके से बहुत सारे मुकाबले जिताए है और  उनके उपर उस वक़्त टीम काफी ज्यादा निर्भर करती थी। इसी कारण उनकी फेन फोल्लोविंग काफी ज्यादा है।

उनके जीवन की बात की जाए तो उनका जन्म 20 अक्टूबर 1978 को दिल्ली के नजफ़गड में हुआ था और उन्होंने वही से ही  अपनी बचपन की पढ़ाई की है।

उन्होंने भारत के लिए करीब 10 साल तक क्रिकेट खेला है और इस दौरान उन्होंने काफी सारे रिकॉर्ड बनाये है जिसे आने वाले समय में तोड़ पाना काफी ज्यादा कठीण होगा।

उनके सबसे बेहतरीन पारियों की बात की जाए तो उन्होंने अपने मात्र तीसरे टेस्ट पारी के दौरान 223 गेंदों  पर 195 रन बनाये थे  जहाँ उन्होंने इस पारी में 25 चौके और  5 छक्के जड़े थे।

उन्होंने भारत को आईसीसीटी20 विश्वकप 2007 और 2011 के वनडे विश्वकप को जिताने में काफी अहम भूमिका निभाई थी जहाँ उन्होंने काफी अच्छी पारिया खेली थी।

उन्होंने अंत में जाकर 2015 में क्रिकेट एक सभी रूपों से रिटायरमेंट ले लिया जहाँ वो अब कमेन्ट्री करते हुए नज़र आते है वही वो समाज के लिए कुछ अच्छे काम भी किया करते है।

उनकी पत्नी का नाम आरती अहलावत है जहाँ उन्होंने उनसे अप्रैल 2004 में शादी की थी। उन्होंने काफी सुरक्षा के बीच शादी की थी वही अब दोनों के 2 बच्चे है।

उनके करियर की बात की जाए तो  उन्होंने भारत के लिए 2002 में अर्जुन अवार्ड मिला था वही उसके बाद उन्हें 2010 में पद्मा श्री का अवार्ड मिला था वही इसी के साथ उन्हें आईसीसी क्रिकेटर इयर ऑफ़ द इयर का अवार्ड मिला था।

उन्होंने भारत के लिए 104 टेस्ट मुकाबले खेले है जिसमे उन्होंने 8586 रन बनाये है जहाँ उन्होंने अपने इस टेस्ट करियर में 23 शतक और 32 अर्धशतक बनाये है।

इसी के साथ उन्होंने भारत के लिए 251 वनडे मुकाबले खेले है जिसमे उन्होंने 35 की औसत के साथ 8273 रन बनाये है जहाँ उन्होंने 15 शतक और 28 अर्धशतक बनाये है।