Advertisement
Home Cricket वीडियो : ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली ने RCB टीम से कह...

वीडियो : ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली ने RCB टीम से कह दी इतनी बड़ी बात

लखनऊ सुपर जायन्ट्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच कल इस सीजन का 43वा मुकाबला खेला गया था जहाँ इस मैच में हमने काफी ज्यादा ड्रामा देखा है।



आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस मुकाबले के बाद दोनों ही टीमो के खिलाडियों के बीच  बहस और गर्मा-गर्मी का माहौल देखा गया था और इसकी विडियो भी काफी ज्यादा वायरल हुई थी।



इस में सबसे बड़ा हाथ  विराट कोहली का था जहाँ वो कल मैदान पर काफी  ज्यादा आक्रामक रूप में नज़र आ रहे थे और वो कल काफी ज्यादा इमोशन भी दिखा रहे थे।



इसी कारण कल पहले उनकी लखनऊ की टीम के तेज़ गेंदबाज़ नवीन उल हक से बहस हुई वही उसके बाद गौतम गम्भिर और उनके बीच की बहस तो देखने लायक थी।

दोनों काफी गुस्से में एक दुसरे के सामने आ गए थे जहाँ उनका ये विडियो अभी काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। दोनों को बाकी खिलाडियों के द्वारा अलग कराया गया था।



वही इस घटना के बाद इस की काफी ज्यादा निंदा की जा रही  है क्यूंकि क्रिकेट के मैदान पर इस प्राकर की हरकते अच्छी नहीं लगती है और सभी को प्यार से खेल खेलना चाहिए।



वही अब इसके बाद विराट कोहली के ड्रेसिंग रूम का एक विडियो वायरल हो रहा है जहाँ मैच के बाद उन्होंने एक काफी ज्यादा बोल्ड बयान दिया जिसकी चर्चा हो रही है।


उन्होंने मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में बोला की जब आप कुछ करते है तो उसके जवाब में वापिस खुद उसका सामने करने की क्षमता रखनी चाहिए नहीं तो  वो  काम करना ही नहीं चाहिए।

विराट कोहली के द्वारा ये इस संधार्व्मे कहा गया था की जब दोनों ही टीमो का आमना सामान पिछले मुकाबले में हुआ था तब लखनऊ ने आरसीबी को एक काफी रोमांचक मुकाबले में मात दी थी और उन्होंने काफी जोश में आकर जश्न मनाया था जिसके कारण कोहली ने ये कहा है।