Home Cricket WPL में दिखा हाई वोल्टेज ड्रामा, 2 बार लिया गया DRS और...

WPL में दिखा हाई वोल्टेज ड्रामा, 2 बार लिया गया DRS और दोनों ही बार आउट होने से बच गई बल्लेबाज

महिला प्रीमियर लीग का अभी एक धमाकेदार सीजन चल रहा है जहां ये इस लीग का पहला संस्करण है और सभी लोग इस सीजन के लिए काफी ज्यादा उत्साहित है।

इस सीजन के 10वे मुक़ाबले में यूपी वॉरियर्स और मुम्बई इंडियन्स की टीम आमने-सामने थी और इस मुक़ाबले में हमे एक काफी अनोखी चीज देखने को मिली।

ये घटना मुम्बई इंडियंस की पारी के 5वे ओवर की है जहां इस ओवर में यूपी की तरफ से सोफी एकेलेस्टन गेंदबाज़ी कर रही थी और हैली मैथियूज़ उनके सामने थी।

उन्होंने एक गेंद मुम्बई की सलामी बल्लेबाज़ हैली मैथियूज़ को डाला जहाँ उन्होंने यॉर्कर लेंथ ऑयर गेंद डाला था और वो गेंद उनके पैड से काफी करीब था।

इसी कारण यूपी ने जोड़दार अपील की और सोफी एकेलेस्टन भी काफी उम्मीद से अपील कर रही थी और उन्होंने कप्तान एलिशा हैली से बात कर के रिव्यु ले लिया।

इस रिव्यु में देखा गया जहां पहले ऐसा लग रहा रहा कि गेंद उनके बल्ले से पहले लगी हैं और गेंद पैड से काफी ज्यादा दूर जा रही है।

हालांकि जब अल्ट्रा एज देखा गया तब उस मे देख कर ये पता चला कि गेंद पहले उनके टो पीकर लगा है और इसी कारण बॉल ट्रैकिंग का इस्तेमाल किया और उन्हें आउट करार दिया गया।

हालांकि हैली मैथियूज़ को इस निर्णय पर हैरानी हुई जहां वो अंपायर से बात कर रही थी और इसके बाद उनकी साथी यस्तिका भाटिया ने रिव्यु की माँग कर ली।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ऐसा पहली बार देखा गया है कि किसी भी ख़िलाड़ी ने रिव्यु के ऊपर रिव्यु लिया ही और ये सब के लिए काफी नया था।

इस बार रिव्यु में देखा गया कि गेंद पहले उनके बल्ले से लगी और उसके बाद वो उनके पैर पर आकर लगी जहां कुछ देर अच्छे से जाँच-पड़ताल करने के बाद अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दे दिया।

आपकी जानकारी के लिए बताक़ द एकी ये खबर सामने आ रही है कि ये गेंद इस बॉल की थी ही नही और ये एक काफी बड़ी गलती है जिसकी काफी चर्चा हो रही है।