Home Cricket सचिन तेंदुलकर ने दिया भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ये संदेश, फाइनल...

सचिन तेंदुलकर ने दिया भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ये संदेश, फाइनल से पहले की ये बड़ी बात

Sachin Tendulkar Motivates India Women’s Team Before T20 World Cup Final

अॉस्ट्रेलिया में चल रहे आईसीसी महिला टी ट्वेंटी विश्वकप के फाइनल में भारतीय टीम पहुंच गयी हैं और रविवार को फाइनल में भारत का मुकाबला अॉस्ट्रेलिया के साथ होगा.

सेमीफाइनल मैच रद्द होने की वजह से भारतीय टीम को सीधे फाइनल में जगह मिली क्योंकि भारतीय टीम ने ग्रुप में टॉप किया था तो इंग्लैंड को विश्वकप से बाहर होना पड़ा. तो वहीं दूसरी तरफ अॉस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे सेमीफाइनल में हराया और अब फाइनल में भारत और अॉस्ट्रेलिया के बीच टक्कर होगी.

भारतीय टीम पहली बार टी ट्वेंटी विश्वकप के फाइनल में पहुंचीं हैं और भारतीय टीम पर काफी दबाव होगा. अॉस्ट्रेलिया ने इससे पहले टी ट्वेंटी विश्वकप जीता है और वो अपने घर पर खेल रहीं हैं. भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में अॉस्ट्रेलिया को हराया था, लेकिन फाइनल का दबाव काफी अलग होता हैं.

India Women vs Australia Women T20 World Cup Final

अब फाइनल से पहले भारतीय टीम को काफी शुभकामनाएं मिल रहीं हैं और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी भारतीय टीम के नाम एक संदेश भेजा हैं. सचिन तेंदुलकर ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए एक संदेश भेजकर उसमें काफी अच्छी बातें कहीं हैं.

सचिन तेंदुलकर ने कहां कि,” मैदान पर जाओं और अपना सर्वश्रेष्ठ देना. और ये मेरा आपके लिए संदेश हैं. कोई भी दबाव आप अपने उपर ना लें. बाहर के विश्व में मत देखो बस टीम के साथ एकजुट रहें और एक दुसरे के साथ अच्छी बातें करें.”

सचिन तेंदुलकर का ये संदेश अब भारतीय टीम के कितने काम आता हैं ये देखना दिलचस्प होगा.