Home Cricket ये हैं दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर, नंबर 5 वाली...

ये हैं दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर, नंबर 5 वाली के आगे सब फेल

महिला क्रिकेट ने हाल।ही के समय मे।काफी ज्यादा सुर्खिया बटोरी है जहां इस खेल ने काफी लोगो का आपमे दीवाना बनाया है।

अब पूरे विश्व भर में इस खेल को चाहा जा रहा है जहां खेल के साथ साथ खिलाड़ियों की भी खूबसूरती की चरचा होती है, कस आर्टिकल में हम कुछ खूबसूरत खिलाड़ियों के बारे में बात कड़ेंगे।

  1. एलीसा पेरी

इस लिस्ट में पहला नाम एलिशा पेरी का है जो कि ऑस्ट्रेलिया की टीम से खेला करती है और वो एक कमाल की ऑल राउंडर है जहां उन्होंने बल्ले और गेंद दोनो से ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतवाए है।

  1. स्मिर्ति मंदाना

भारत अजर विश्व भर में प्रसिद्ध स्टार सालमी बल्लेबाज स्मृति मंदाना का असाग ही रुतबा है जहां उन्होंने काफी अच्छा प्रादर्शन किया है जहां सभी लोग उनके खेल के दीवाने है।

  1. कायनात इम्तियाज

पाकिस्तान की कायनात इम्तियाज दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला खिलाड़ियों में से एक है लेकिन उनका इंटरनेशनल क्रिकेट कुछ खास नही रहा है।

  1. सारा टेलर

इंग्लैंड की पूर्व स्टार विकेट कीपर सारा टेलर ने 29 वर्ष में ही रिटायरमेंट ले लिया था जहां उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 6500 से ज्यादा रन है।

  1. हॉली फर्लिंग

ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज हॉली फर्लिंगकाफी ज्यादा प्रसिद्ध खिलाड़ियों में से एक है जहां उन्होंने काफी कम उम्र में ही डेब्यू करके अपना नाम बना लिया था।

  1. इसाबेल जॉयस

आयरलैंड की स्टार खिलाड़ी इसाबेल जॉयस अभी लोगो के बीच काफी ज्यादा चर्चित ख़िलाड़ी है और लोग उनकी खूबसूरती के दीवाने है।

  1. तानिया भाटिया

भारत की स्टार विकेट कीपर तानिया भाटिया का नाम सबसे खूबसूरत खिलड़ियों में आता है जहां उन्होंने भारत के लिए काफी कम उम्र में डेब्यू किया था।

8.मिताली राज

भारत की सबसे महान खिलाड़ी जहां विश्व भर में उनका दबदबा गूंजता है। उन्होंने भारत के तरफ से खेलते हुए एक कप्तान और ख़िलाड़ी दोनो के तौर ओर काफी रिकॉर्ड बनाये है।

  1. सना मीर

पाकिस्तान की सना मीर ने अपने तस्वीरों से काफी लोगो को फिदा कर रखा है जहां उनके काफी लोग दीवाने है वही वो पाकिस्तान टीम का एक अहम अंग है।

  1. सुने लुस

इस लिस्ट मव अंतिम नाम है सुने लुस का जोकि साउथ अफ्रीका की खिलाड़ी है और उन्होंने साउथ अफ्रीका को खुद के दम ओर काफी मुकाबले जीतवाए है।