Home Cricket भारत के ये 5 तेज गेंदबाज जिन्होंने भारत के लिए डाली हैं...

भारत के ये 5 तेज गेंदबाज जिन्होंने भारत के लिए डाली हैं सबसे तेज गेंद: देखें

Indian Fast Bowlers Who Clocked 150 kmph On Speedometer

भारत में तेज गेंदबाजी करने वाले ज्यादा गेंदबाज नहीं आएं जो लगातार 150 प्रति किलोमीटर घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करें. कुछ गेंदबाज भारत में ऐसे हुए हैं जिन्होंने भारत के लिए 150 प्रति किलोमीटर घंटे की कुछ तेज गेंदें डाली हैं जिस बारें में आज हम आपको बताएंगे. आज हम आपको भारत के लिए 5 सबसे तेज गेंद डालने वाले 5 गेंदबाज बताएंगे.

5. आशीष नेहरा

Ashish Nehra - Indian Fast Bowlers Who Clocked 150 kmph

आशीष नेहरा भारत के एक शानदार तेज गेंदबाज रहें हैं. आशीष नेहरा ने भारत के लिए कमाल का प्रदर्शन किया हैं और काफी मैच जिताएं हैं. आशीष नेहरा ने भारत के लिए 149.7 प्रति किलोमीटर घंटे की रफ्तार से गेंद डाली हैं. आशीष नेहरा ने ये गेंद 2003 विश्वकप में इंग्लैंड के खिलाफ डाली थी जिसमें नेहरा ने 6 विकेट लिए थे.

4. उमेश यादव

Umesh Yadav - Indian Fast Bowlers Who Clocked 150 kmph

उमेश यादव भारत के एक शानदार तेज गेंदबाज हैं. उमेश यादव काफी तेज गेंदबाजी करते हैं और लगातार 145 प्रति किलोमीटर घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. उमेश यादव ने साल 2012 में श्रीलंका के खिलाफ 152.5 प्रति किलोमीटर घंटे की रफ्तार से गेंद डाली हैं.

3. वरूण आरोन

Varun Aaron - Indian Fast Bowlers Who Clocked 150 kmph

वरूण आरोन ने जब भारत के लिए सबसे पहले खेला था तब उनको सबसे ज्यादा तेज गेंदबाज माना जाता था, लेकिन चोटिल होने की वजह से वो कुछ खास नहीं कर पाएं और उनकी गति में गिरावट आयी. साल 2014 में वरूण आरोन ने 152.5 प्रति किलोमीटर घंटे की रफ्तार से गेंद डाली हैं.

2. इशांत शर्मा

Ishant Sharma - Indian Fast Bowlers Who Clocked 150 kmph

इशांत शर्मा भारत के एक शानदार तेज गेंदबाज हैं. इशांत शर्मा ने भारत के लिए काफी मैच जिताएं हैं और कमाल किया है. इशांत शर्मा जब शुरूआत में खेले थे तब काफी ज्यादा तेज गेंदबाजी करते थे. इशांत शर्मा ने साल 2008 में 152.6 प्रति किलोमीटर घंटे की रफ्तार से गेंद डाली हैं.

1. जवागल श्रीनाथ

Javagal Srinath - Indian Fast Bowlers Who Clocked 150 kmph

जवागल श्रीनाथ भारत के एक महान तेज गेंदबाज रहें हैं. जवागल श्रीनाथ कमाल के तेज गेंदबाज थे और भारत के सबसे तेज गेंदबाज उनको माना जाता था. जवागल श्रीनाथ ने भारत के लिए सबसे तेज गेंद डाली हैं. श्रीनाथ ने 154.5 प्रति किलोमीटर घंटे की रफ्तार से गेंद डाली हैं.