Home Cricket इन 4 गेंदबाजों ने डाला हैं टी ट्वेंटी मैच का आखिरी ओवर...

इन 4 गेंदबाजों ने डाला हैं टी ट्वेंटी मैच का आखिरी ओवर मेडन: देखें कौन है ये

Bowlers who bowled 20th over as maiden in T20Is

टी ट्वेंटी क्रिकेट में गेंदबाजों के लिए एक डॉट गेंद भी करना काफी मुश्किल काम रहता हैं और गेंदबाजों के लिए मेडन ओवर करना एक बहुत बड़ी कामयाबी होती हैं. अगर टी ट्वेंटी क्रिकेट में 20वे ओवर में अगर कोई गेंदबाज मेडन ओवर करें तो उसके लिए कितनी खुशी की बात होगी इसका आप अंदाजा लगा सकते हैं. आज हम आपको 4 ऐसे गेंदबाजों के बारें में बताएंगे जिन्होंने टी ट्वेंटी के मैच में 20वा ओवर मेडन डाला था.

1. जितन पटेल बनाम वेस्टइंडीज

साल 2008 में जितन पटेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच का आखिरी ओवर मेडन डाला था. वेस्टइंडीज को जीतने के लिए 6 गेंदों में 37 रन चाहिए थे, लेकिन जितन पटेल ने उस ओवर में दिनेश रामदीन, कायरन पोलार्ड को आउट किया और फिर सुलेमान बेन ने सभी गेंदों पर कोई रन नहीं लिया जिससे ये ओवर मेडन गया.

2. मोहम्मद आमिर बनाम अॉस्ट्रेलिया

Bowlers who bowled 20th over as maiden in T20Is - Mohammad Amir

मोहम्मद आमिर का ये आखिरी ओवर काफी प्रसिद्ध रहा हैं. मोहम्मद आमिर ने पहली गेंद पर ब्रैड हैडिन को आउट किया फिर दूसरी गेंद पर मिचेल जॉनसन को आउट किया उसके बाद तीसरी और चौथी गेंद पर बल्लेबाज रन आउट हुए और पांचवां गेंद पर कोई रन नहीं आया और आखिरी गेंद पर एक और विकेट गया ऐसे करके ये ओवर मेडन गया और इसमें 5 विकेट गये.

3. जनक प्रकाश बनाम कतार

Bowlers who bowled 20th over as maiden in T20Is - Janak Prakash

सिंगापुर के जनक प्रकाश ने कतार के खिलाफ आखिरी ओवर मेडन डाला था. उन्होंने इस ओवर में एक विकेट लिया और बाकी सभी गेंदों पर कोई रन नहीं आया.

4. नवदीप सैनी बनाम वेस्टइंडीज

Bowlers who bowled 20th over as maiden in T20Is - Navdeep Saini

नवदीप सैनी ने अपने पदार्पण मैच में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी ओवर मेडन करके कमाल किया था. नवदीप सैनी ने कायरन पोलार्ड को पहली 2 गेंदों पर कोई रन नहीं दिया और तीसरे गेंद पर उनको आउट किया फिर आखिरी तीन गेंदों पर कोई रन नहीं आया और ये मेडन ओवर हुआ.