Home Cricket वीडियो : अंपायर से हुई बड़ी गलती क्योंकि रिंकू सिंह थे NOT...

वीडियो : अंपायर से हुई बड़ी गलती क्योंकि रिंकू सिंह थे NOT OUT, ‘नो बाल’ को कर दिया नजरअंदाज !

आईपीएल 2022 के इस सफर में 18 मई बुधवार को लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स और केकेआर के बीच बड़ा मुकाबला खेला गया, जिसमे लखनऊ ने केकेआर को 2 रनो से हराकर जीत हासिल की और प्लेऑफ में पहुंच है साथ ही केकेआर को बाहर कर दिया।

इसी के साथ अब केकेआर टीम भी मुंबई इंडियंस और सीएसके के साथ प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। वही कैच की बात करे, तो केकेआर के खब्बू बल्लेबाज रिंकू सिंह के विकेट पर विवादो ने जन्म ले लिया है। जहां हर तरफ सोशल मीडिया पर ये चर्चा हो रही है, की रिंकू सिंह को आउट करार देने वाली गेंद नो बॉल थी।

आइए इस खबर को जरा नजदीक से जानने की कोशिश करते है। मैच के शुरुवात से बात करे, तो लिखनी कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जहां बतौर ओपनर राहुल और डी कॉक ने मिलकर शानदार तरीके से एक दूसरे का साथ देते हुए बिना विकेट गवाए टीम को 210 रनो के स्कोर तक पहुंचा दिया।

अब केकेआर के सामने 211 रनो का लक्ष्य था जिसे टीम को पूरा करने था। इसके जवाब में केकेआर टीम लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी जो बेहद करीब 208 रनो तक पहुंच भी गई थी, लेकिन आखिर तक पहुंच कर 2 रनो से टीम को हार का सामना करना पड़ा।

केकेआर ने अपनी पारी के दौरान 10 चौके और 10 लगाए। आईपीएल 2022 के इस सफर में लखनऊ ने अलग अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए केकेआर को हराकर प्लेऑफ तक सफर तय कर लिया है। और प्लेऑफ तक पहुंचने वाली दूसरी टीम भी बन गई है। वही केकेआर इस हार के साथ अब प्लेऑफ के बाहर की तीसरी टीम बन गई है।

जहां लखनऊ ने शानदार तरीके से इस मैच को अपने नाम किया। वही इस मैच का आखरी ओवर बेहद रोमांच भरा साबित हुआ। बताना चाहेंगे, की केकेआर को जीत के लिए आखरी ओवर में मात्र 21 रनो की जरूरत थी। इस दौरान स्ट्राइक पर रिंकू सिंह थे। और उन्होंने इस ओवर की शुरुवात की 3 गेंदों में स्टोइनिस के ओवर से 16 रन तो हासिल कर लिए थे।

और उनके इस प्रदर्शन के बाद एक बार फिर से मैच केकेआर की तरफ झुकने लगा था। लेकिन अपने ओवर के आखरी दो गेंदों में मार्कस स्टोइनिस ने कमाल कर दिखाया। आखिर की दोनो गेंदों में उन्होंने दो विकेट चटका दिए। और लखनऊ को बड़ी जीत दिलाई। हालाकि दो में से रिंकू सिंह का विजेट काफी विवादों में फस चुका है। बता दे, की मैच जीतने के लिए जब केकेआर को आखरी ओवर में 21 रनो की दरकार थी।

तब स्ट्राइक पर सुनील नरेन और रिंकू सिंह मौजूद थे। और लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने आखरी ओवर मार्कस स्टोइनिस के हाथो सोपा। जहां शुरुवात की 3 गेंदे तो केकेआर के पक्ष में थी। लेकिन ओवर की पांचवी गेंद पर रिंकू ने हवा में शॉट लगाया, जो लुइस ने दौड़ते हुए डाइव लगाकर एक हाथ से पकड़ ली, और रिंकू को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

हालाकि जब मार्कस ने ये गेंद डाली तो उनका पैर लाइन के काफ़ी आगे था। जहां कुछ लोगो के मुताबिक ये गेंद सही थी, तो वही कुछ लोगो के अनुसार ये गेंद नो बॉल बताई जा रही है। लेकिन इतना तो साफ है, की ये मामला बेहद करीबी था। जहां अगर रिंकू को जीवनदान मिल जाता तो यकीनन केकेआर टीम इस मैच को बकायदा अपने नाम कर लेती।