Advertisement
Home Cricket जानिए कौन हैं रचिन रविन्द्र? सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ से मिला...

जानिए कौन हैं रचिन रविन्द्र? सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ से मिला उन्हें ये खास नाम

आईसीसी व्सिह्वकप 2023 के पहले मुकाबले में गगत विजेता इंग्लैंड और न्यूज़ीलैण्ड आमने-सामने थी। इस पहले मुकाबले में न्यूज़ीलैण्ड ने एक बड़ी जीत  दर्ज करके पिछले संस्करण के फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया है। न्यूज़ीलैण्ड ने इस कमाल कि जीत के साथ इस टूर्नामेंट का आगाज़ किया है।

न्यूज़ीलैण्ड ने इंग्लैंड को इस पहले मुकाबले में 82 गेंद शेष रहते हुए हरा दिया है और ये बड़ी जीत अपने नाम कि है। न्यूज़ीलैण्ड कि ये 9 विकेट कि बड़ी जीत एक सन्देश है जो सभी टीमो के देना चाहते है कि उन्हें कम नही आंका जाए और वो भी इस विश्वकप को जीतने कि प्रबल दावे दार है।

न्यूज़ीलैण्ड कि तरफ से डिवॉन कॉनवे और युवा बल्लेबाज़ रचिन रविन्द्र ने आज कमाल कि ही बल्लेबाज़ी कि जहाँ दोनों ने आज अपनी साझेदारी कि मदद से ही ये मुकाबला न्यूज़ीलैण्ड को जीता दिया है। दोनों के बीच आज 273 रनों कि विशाल साझेदारी हुई है और इसी के कारण न्यूज़ीलैण्ड ये मुकाबला जीत पाया है।

डिवॉन कॉनवे के बारे में तो सभी लोग बात कर रहे है लेकिन जो अभी बात करने लायक बात है वो है रविन्द्र जिन्होंने अपने वर्ल्ड कप के पहले ही मुकाबले में एक शानदार पारी खेली है। वर्ल्ड कप के डेब्यू मुकाबले में उन्होंने शतक जड़कर खुद को साबित कर दिया है और सबही लोग उसकी प्रशंसा कर रहे है।

उनके इस पारी के बारे में बात करे तो उन्होंने 82 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया था। इस मैच में रचिन रविन्द्र ने 96 गेंदों में 128 कि स्ट्राइक रेट 123 रन बनाए है। इस पारी में उन्होंने मैदान के चारो ओर 11 चौके और 5 छक्के जेड थे। उनके बल्ले से काफी खुबशुरत शॉट देखने को मिले थे।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि रचिन रविन्द्रा भारतीय मूल के खिलाड़ी है  और उनके इस प्रदर्शन को देख कर भारतीय  फैन्स भी काफी खुश होंगे। सोशल मीडिया पर उनके इस पारी के बारे में अभी सभी लोग काफी चर्चा कर रहे है और उनकी जमकर तारीफ भी कि जा रही है।