Home Cricket इस वजह से किया गया ऋषभ पंत को भारतीय वनडे और टी...

इस वजह से किया गया ऋषभ पंत को भारतीय वनडे और टी ट्वेंटी टीम से बाहर: देखें

reason behind Rishabh Pant's absence from Indian ODI and T20I squads revealed

अॉस्ट्रेलिया दौरे के लिए कल भारतीय टीम की घोषणा हुई और कुछ चौंकाने वाले फैसले हमें देखने को मिले. सबसे पहले तो रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट में टीम में जगह नहीं मिली है और इससे ये साफ हो गया है की रोहित शर्मा अब आईपीएल में भी नहीं खेलेंगे और उनकी चोट काफी गंभीर हैं.

उसके अलावा वरुण चक्रवर्ती को भारतीय टी ट्वेंटी टीम में मौका मिला है जो इस टीम का एक नया चेहरा हैं. उसके अलावा वनडे टीम में शुभमन गिल को भी जगह मिली हैं तो टेस्ट टीम में मोहम्मद सिराज को पहली बार मौका दिया गया हैं.

reason behind Rishabh Pant's absence from Indian ODI and T20I squads revealed

आपको बता दें की ऋषभ पंत को भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली है, लेकिन उनको भारतीय वनडे और टी ट्वेंटी टीम में जगह नहीं मिली है. कुछ खबरों के मुताबिक, ज्यादा वजन की वजह से ऋषभ पंत को वनडे और टी ट्वेंटी टीम से बाहर किया गया, लेकिन उनको टेस्ट में कैसे जगह मिली ये सवाल हैं.

अब कुछ खबरें ऐसी आ रहीं हैं की, ऋषभ पंत को वनडे और टी ट्वेंटी टीम से उनके खराब आईपीएल फॉर्म की वजह से बाहर किया गया हैं. ऋषभ पंत एक भी अच्छी पारी दिल्ली केपिटल के लिए नहीं खेल पाएं उस वजह से ऋषभ पंत को वनडे और टी ट्वेंटी टीम से बाहर किया गया है.