Advertisement
Home Cricket राहुल तेवतिया IPL में खतरनाक बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं,...

राहुल तेवतिया IPL में खतरनाक बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं, जानिए इनके बारे में

2008 से जब से आईपीएल की शुरूवात हुई है तब से भारतीय क्रिकेट टीम को एक से बढ़कर एक बेहतरीन क्रिकेटर मिले है । पिछले कई सालो में भारतीय क्रिकेट टीम को आईपीएल के प्लेटफार्म ने कई सारे स्टार खिलाड़ी दी है ।

पिछले साल समाप्त हुए आईपीएल को गुजरात टाइटंस ने अपने नाम किया था जिसमे राहुल तेवतिया ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी ।

बता दे गुजरात टाइटंस के तरफ से खेलते हुए आईपीएल 2022 में राहुल तेवतिया ने सभी को प्रभावित किया था । इससे पहले भी पिछले कुछ सालो आईपीएल में भी राहुल तेवतिया ने अच्छा प्रदर्शन किया था जिसका चलते पिछले साल मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 9 करोड़ में खरीदा था ।

राहुल तेवतिया का जन्म फरीदाबाद हरियाणा में हुआ था । वो बचपन से वहीं पर रहे और उन्होंने अपनी फर्स्ट क्लास करियर की शुरूवात अपनी राज्य के टीम हरियाणा से किया ।

हरियाणा के तरफ से डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन करने के बाद उन्हें आईपीएल में दिल्ली कैपिटल ने खरीदा था । इसके बाद उन्हें एक समय के लिए भारतीय टीम में भी चयन किया गया था मगर उन्हें खेलना का मौका नहीं मिला था ।

राहुल तेवतिया का घर अभी भी उनके होमटाउन फरीदाबाद में ही है । वो अपने घर में अपनी पत्नी और माता पिता के साथ रहते है । राहुल तेवतिया का घर किसी महल से कम नही , उनका घर दिखने में काफी शानदार है और बताया जाता है कि उनके घर की कीमत करोड़ों रुपयों में है ।

बता दे राहुल तेवतिया ने साल 2021 में रिद्धि पन्नू से शादी की थी । रिद्धि पन्नू हरियाणा की नहीं बल्कि मुंबई की रहने वाली है । आप सभी को बता दे राहुल तेवतिया की पत्नी रिद्धि पन्नू प्रोफेशन से मॉडलर है। शादी बाद भी वो अपने प्रोफेशन पर लगातार काम कर रही है ।