Home Cricket वीडियो : कोहली का विकेट लेकर आवेश खान ने की गंदी हरकत,...

वीडियो : कोहली का विकेट लेकर आवेश खान ने की गंदी हरकत, फैंस ने लगाई फटकार !

आज आईपीएल सीजन 15 में लखनऊ सुपर जिएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के बीच आईपीएल का एलिमिनेटर मुकाबला खेला जा रहा हैं। ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जा रहा हैं।

मैच से पहले बारिश होने के कारण मैच शुरू होने में थोड़ा देरी हुआ। मगर ओवर में कटौती नहीं की गई हैं। आपको बता दे इस मैच को जीतने वाली टीम क्वालीफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स के साथ भिड़ेगी। वहीं हारने वाली टीम आईपीएल से बाहर हो जाएगी ।

आज हुए टॉस में केएल राहुल ने जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। लखनऊ ने अपने पिछले मुकाबले में जीत हासिल की थी लेकिन उसके बावजूद भी उन्होंने टीम में दो बदलाव किया मगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने अपने टीम में एक भी बदलाव नहीं किया।

पहले बल्लेबाजी करने आई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की शुरुवात अच्छी नहीं रही। फिर एक बार कप्तान फाफ डु प्लेसिस बिना खाता खोले आउट हो गए । जिसके बाद रजत पाटीदार और विराट कोहली ने पारी को संभाला ।

दोनो ने पहले विकेट के जाने के बाद अर्धशतकीय साझेदारी की और पारी को आगे बढ़ाए । जहां लग रहा था कि विराट कोहली पुराने फॉर्म में वापस आ गए है मगर फिर वो 25 रन के स्कोर पर आउट हो गए ।

आपको बता दे 9वे ओवर के तीसरे गेंद पर आवेश खान के गेंद पर बड़े शॉट खेलने के कोशिश में बाउंड्री लाइन पर मोहसिन खान के हाथों पकड़े गए ।

https://twitter.com/Itz_Dhruv7/status/1529484648832696323?t=zaKD6OlSuOanx1mI1IWGnw&s=19

आपको बता दे मोहसिन खान के कैच लपकते ही आवेश खान कोहली के सामने जोर जोर से थाली मरने लगे जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही हैं।