Home Cricket ये 5 सफल कप्तान बतौर कप्तान आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाएं: देखें

ये 5 सफल कप्तान बतौर कप्तान आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाएं: देखें

5 Successful Captains Who Couldn’t Win An ICC Trophy

हर एक कप्तान का सपना होता है की वो अपने देश के लिए बतौर कप्तान आईसीसी की कोई ट्रॉफी जीते. जैसे वनडे विश्वकप, टी ट्वेंटी विश्वकप, चैंपियंस ट्रॉफी ऐसी कोई एक ट्रॉफी वो बतौर कप्तान जरूर जीते ऐसे हर एक कप्तान सोचता है, लेकिन काफी सफल कप्तान होने के बावजूद कुछ कप्तान कोई भी ट्रॉफी जीत नहीं पाते. आज हम आपको 5 ऐसे सफल कप्तान बताएंगे जो कभी आईसीसी की ट्रॉफी नहीं जीत पाएं.

5. ग्रैम स्मिथ

Graeme Smith - Who Couldn’t Win An ICC Trophy

ग्रैम स्मिथ दक्षिण अफ्रीका और क्रिकेट इतिहास के एक सबसे सफल कप्तानों में से एक रहें हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका टीम को नयी उंचाई पर लेकर गये. बतौर कप्तान वो कोई भी आईसीसी ट्रॉफी जीत नहीं पाएं. वनडे विश्वकप के सेमीफाइनल में उनको बाहर होना पड़ा तो टी ट्वेंटी विश्वकप के भी सेमीफाइनल में उनको बाहर होना पड़ा.

4. वसीम अकरम

Waseem Akram - Who Couldn’t Win An ICC Trophy

वसीम अकरम पाकिस्तान के एक महान तेज गेंदबाज थे. वसीम अकरम ने पाकिस्तान की सफलतापूर्वक कप्तानी की, लेकिन बतौर कप्तान वो आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाएं. वनडे विश्वकप के फाइनल में उनको बतौर कप्तान हार झेलनी पड़ी थी.

3. महेला जयवर्धने

Mahela Jayawardene - Who Couldn’t Win An ICC Trophy

महेला जयवर्धने श्रीलंका के एक शानदार कप्तान रहें हैं. महेला जयवर्धने की कप्तानी में श्रीलंका को विश्वकप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. श्रीलंका काफी बार फाइनल हारी, और महेला जयवर्धने के हाथ निराशा लगी.

2. विराट कोहली

Virat Kohli - Who Couldn’t Win An ICC Trophy

विराट कोहली भारत के एक शानदार कप्तान हैं और कप्तानी में उनके नाम काफी शानदार रिकॉर्ड मौजूद हैं. विराट कोहली अपनी कप्तानी में सेमीफाइनल और फाइनल दोनों हारे हैं. विराट कोहली उम्मीद करेंगे की वो बतौर कप्तान एक तो आईसीसी ट्रॉफी जरूर जीतेंगे.

1. एबी डिविलियर्स

AB de Villiers - Who Couldn’t Win An ICC Trophy
during the 2015 Cricket World Cup Semi Final match between New Zealand and South Africa at Eden Park on March 24, 2015 in Auckland, New Zealand.

एबी डिविलियर्स दक्षिण अफ्रीका के एक शानदार कप्तान रहें हैं. एबी डिविलियर्स बतौर कप्तान या बतौर खिलाड़ी दोनों में आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाएं. उनको सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.