कल आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल इतिहास का एक सबसे रोमांचक मैच खेला गया. राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया और अपना ही बनाया हुआ पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया.
किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 223 रन बनाएं जिसमें मयंक अग्रवाल का एक शानदार शतक शामिल था. मयंक अग्रवाल और लोकेश राहुल की पारी के बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने इतना बड़ा स्कोर बनाया.
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टिव स्मिथ ने अच्छी पारी खेली, लेकिन संजू सैमसन ने एक बार फिर से कमाल किया और शानदार 80 से ज्यादा रनों की पारी खेली और राजस्थान रॉयल्स को मैच में बनाएं रखा.
राजस्थान रॉयल्स ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए राहुल तेवाटिया को भेजा. राहुल तेवाटिया शुरुआत में काफी धीमा खेला और मैच राजस्थान रॉयल्स के हाथ से जानें लगा. राजस्थान रॉयल्स को 18 गेंदों में 51 रन चाहिए थे तब शेल्डन कॉट्रैल गेंदबाजी करने के लिए आए और फिर उस ओवर में राहुल तेवाटिया ने 5 छक्के लगाएं और तहलका मचा दिया. एक ही ओवर में ऐसा कमाल करके उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को एक रिकॉर्ड जीत दिलाई. उन्होंने अपनी पारी में 7 छक्के लगाए और कमाल किया.
वीडियो देखें:
5 sixes, 1 over – A Tewatia special
6⃣6⃣6⃣6⃣0⃣6⃣Rahul Tewatia blasted 5 sixes in one Cottrell over to change the game in a flash. Relive this game-changing moment over and over again.#RahulTewatia #RahulTewatia#RR #RRvKXIP #HallaBol#tewatiya #RajasthanRoyals #KXIPvsRR #ipl pic.twitter.com/V3wgqcxYA4
— IPL Videos (@Cricket58398017) September 28, 2020