महेंद्र सिंह धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और फिलहाल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहें हैं और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं.
वैसे इस साल के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और महेंद्र सिंह धोनी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा हैं और चेन्नई सुपर किंग्स प्लेअॉफ से पहले ही बाहर होने की कगार पर है.
अब इसी बीच महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक बड़ी खबर आयी हैं और खबर के मुताबिक, महेंद्र सिंह धोनी इस साल के बिग बैश लीग में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
खबर के मुताबिक, महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और युवराज सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अगर बीसीसीआई इन तीनों को बिग बैश लीग खेलने की अनुमति दी तो ये तीनों खिलाड़ी बिग बैश लीग में खेल सकते हैं.
अब ये देखना दिलचस्प होगा की बीसीसीआई इन खिलाड़ियों को बिग बैश लीग खेलने की अनुमति देती हैं या नहीं.