इन दिनो आईपीएल 2022 काफी रोमांचक और मजेदार रूप से आगे बढ़ता जा रहा है। दर्शक इस आईपीएल से काफी खुश है और इसका पूरा मजा ले रहे है। जहां एक तरफ आईपीएल प्रशंसकों के लिए ये आईपीएल काफी शानदार है, तो वही कुछ खिलाड़ियों के लिए ये आईपीएल अच्छा साबित नही हुआ। जैसे सीएसके टीम के दीपक चाहर आईपीएल में शुरुवात ही नहीं कर पाए और चोटिल होने के चलते आईपीएल से बाहर हो गए।
वैसे ही एक खिलाड़ी है, जो केकेआर टीम के लिए बतौर ओपनर बल्लेबाज खेलते है। और वे बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ही है। परंतु अब उन्हे भी हैमस्ट्रिंग चोट के चलते आईपीएल 2022 से बाहर कर दिया गया है। इतना ही नहीं बल्कि अर्जिक्या को जुलाई से शुरू होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ एकल टेस्ट से भी बाहर रखा जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ आने वाली टेस्ट सीरीज के हिसाब से ये भारतीय टीम के लिए काफी बड़ा झटका साबित हो सकता है।
बता दे, की अर्जिक्य रहाणे 14 मई को पुणे के एमसीए स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बल्लेबाजी करते समय चोटिल हो गए थे, उस दौरान उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में 28 रन बनाए थे। बताते चले, की दो बार की आईपीएल चैंपियन टीम केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को उनके लक्ष्य तक पहुंचने ही नही दिया, और 123 रन 8 विकेट के नुकसान पर रोककर 54 रनो से बड़ी जीत हासिल की।
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सूत्रों द्वारा ये कहा गया है, की अर्जिक्य रहाणे बंगलौर के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिपोर्टिंग करेगे, इतना ही नहीं बल्कि उन्हे 4 हफ्तों तक वहां पुनर्वसन की जरूरत पड़ सकती है।
बता दे, की क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में अपनी उपकप्तानी गवाने वाले इस खिलाड़ी को आखरी बार जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में मैदान में खेलते हुए देखा गया था। वही इस बार के आईपीएल में उन्हे केकेआर ने मेगा नीलामी के जरिए 1 करोड़ रुपए में टीम में शामिल किया था। टीम में शामिल होने के बाद रहाणे ने 19 की औसत से 103.90 के स्ट्राइक रेट से मात्र 133 रन बनाए। चोटिल होने के बाद भी उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी।
राहणे की इस हिम्मत को केकेआर टीम के मेंटर डेविड हसी ने देखा। और रहाणे के बल्लेबाजी के प्रयास की डेविड में काफी प्रशंसा भी की। हसी ने बताया, की वे यह महसूस करने के लिए बाहर थे की आपको क्या चाहिए।गेंद पर जितना हो सके उतने रन बनाने की कोशिश करो। हर किसी के लिए ये बेहद खास सबक है। क्योंकि अगर आप चोटिल है, इसके बावजूद आप अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी कर रहे है, और अपने रनो के बदौलत टीम का सहयोग कर रहे है।