आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम सबसे सफल आईपीएल टीम हैं और मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार आईपीएल जीता हैं. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस में उनके साथ खेलने वाले कायरन पोलार्ड काफी अच्छे दोस्त हैं और दोनों इतने सालों से आईपीएल में एकसाथ खेल रहे हैं.
अब रोहित शर्मा और कायरन पोलार्ड ने ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे हर सोशल मीडिया पर एक दुसरे को अनफॉलो कर दिया है. दोनों के बीच अचानक क्या हुआ ये देखकर सभी लोग हैरान हो गये और सवाल उठने लगे की इन दोनों की दोस्ती को क्या हो गया.
वैसे इन दोनों की दोस्ती जैसे थी वैसे ही अभी भी हैं. रोहित शर्मा और कायरन पोलार्ड ने ये एक नाटक किया और इसकी वजह स्टार स्पोर्ट्स का नया एड था. अब भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज होने वाली है और उसके लिए दोनों को ये नाटक करना पड़ा और दोनों का ये नाटक सफल भी रहा.
This isn’t over, @ImRo45! 😤#UnfriendshipDay is on! #INDvWI @StarSportsIndia
— Kieron Pollard (@KieronPollard55) November 21, 2019
काफी लोगों को ये सच लगा था, लेकिन बाद में ये सभी को पता चला कि ये सब एड के लिए किया गया है और ये एक नाटक हैं. स्टार स्पोर्ट्स के नये एड में ऐसे दिखाया गया हैं कि इस सीरीज से पहले दोनों एक दूसरे से दोस्ती तोड़ रहें हैं.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी ट्वेंटी सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज 6 दिसंबर से खेली जाएगी.