Home Cricket चेतेश्वर पुजारा आज अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं, जानिए इनकी...

चेतेश्वर पुजारा आज अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं, जानिए इनकी लव स्टोरी

 चेतेश्वर पुजारा भारत के सबसे भरोसेमंद और कमाल के टेस्ट बल्लेबाज़ है जहाँ उन्होंने भारत के लिए काफी मुकाबले बचाए है वही काफी मुकाबले जिताए भी है।

उन्हें राहुल द्रविड़ एक बाद भारत का दीवाल कहा जाता है जहाँ उन्होंने उनके जाने के बाद भारतीय टीम को काफी  अच्छे से चलाया है और उनकी कमी पूरी कर दी थी।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की उन्होंने भारत के लिए काफी सारे रिकॉर्ड बनाये है  जहाँ उन्होंने काफी कुछ किया है और भारत को काफी बार मुश्किल वक़्त में बाहर लेकर आए है।

आज का दिन चेतेश्वर पुजारा के लिए काई ज्यादा अहम है जहाँ आज वो दिल्ली के मैदान पर अपना 100वा टेस्ट मुकाबला खेल रहे है और ये किसी भी खिलाड़ी के जीवन में काफी बड़ा दिन होता है।

हालाँकि उनके जीवन और कैरियर का सफ़र इतना आसन नहीं रहा है जहाँ उन्होंने इस मुकाम तक पहुँचने के लिए काफी कुछ किया है।

उनके जीवन के बारे में बात की जाये तो उनका जन्म 25 जनवरी 1995  को गुजरात के  राजकोट शहर में हुआ था और उन्होने वही से ही  अपने कैरियर की शुरुआत की थी।

उनके पिताजी का नाम अरविन्द पुजारा था जहाँ वो और उनके भाई सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी खेला करते थे। उनकी मम्मी का नाम रीमा पुजारा है।

उनहोंने शुरुआत से ही पुजारा में खिलाड़ी की झलक देख ली थी लेकिनं उन्होंने काफी जल्दी अपने माँ को खो दिया था। उनकी माँ का  निधन 2005 में कैंसर से हो गया था और उस वक़्त वो मात्र 17 साल के थे।

वो घरेलु क्रिकेट सौराष्ट्र की टीम के लिए खेला करते है जहाँ  उन्होंने उनके तरफ से खेलते हुए काफी सारे कीर्तिमान स्थापित किए हुए है।

इसके बाद भारत के लिए टेस्ट में उन्होंने साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दुसरे मुकाबले में बैंगलोर में डेब्यू किया था जहाँ उन्होने युवराज की जगह ली थी।

उनकी पत्नी का नाम पूजा बाबरी है जहाँ उन दोनों ने 13 फ़रवरी 2013 को शादी की थी  और ये शादी राजकोट में ही हुई थी वही उन दोनों अभी माता पिता बने है।