Home Cricket मोहम्मद अजहरुद्दीन जो भारतीय क्रिकेट इतिहास का सबसे ‘दागी’ कप्तान कहलाया

मोहम्मद अजहरुद्दीन जो भारतीय क्रिकेट इतिहास का सबसे ‘दागी’ कप्तान कहलाया

मोहम्मद अजहरुदीन भारत के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान है जो भारत में एक काफी ज्यादा प्रसिद्ध खिलाड़ी और उन्हें सभी लोग जानते है। उन्होंने भारत की तरफ से काफी मुकाबले खेले है।

उन्हें भारत में किसी भी परिचय की जरुरत नही है जहाँ उन्होंने भारत को काफी मुकाबलों में लीड किया है वही उन्होंने भारत को काफी मुकाबले भी जिताए है।

हालाँकि उन्हें जिंदगी में काफी कुछ चीजो का सामना किया है जहाँ उनका  कैरियर काफी ज्यादा विवादों से जुड़े हुए रहे है और  इस कारण उन्होंने काफी ज्यादा परेशानी का सामना किया गाया है।

उनके जीवन के बारे में बात की जाए तो उनका जन्म 8 फ़रवरी 1963 को आँध्रप्रदेश के हैदराबाद नामक शहर में हुआ अहै जहाँ उन्हने शुरू से ही क्रिकेट पर ध्यान दिया है।

उनके पिताजी के बारे में बात की जाए तो उंनका नाम मोहम्मद ऐज्ज़ुदीन है वही उनके माँ का नाम यूसुफ़ सुल्ताना है। उन्होंने बचपनम में ह्यदेरबाद के स्कूल से पढाई की है वही निजाम कॉलेज से उन्होंने डिग्री हासिल की है।

भारत  के लिए उनके कैरियर की बात की जाये तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया थ जहाँ उन्होंने 31 दिसम्बर 1984 को एडेन गार्डन्स में अपना डेब्यू किया था।

उन्हें उनके प्रदर्शन को देखती हुए  1989 में उन्हें  टीम का कप्तान भी बना दिया गया था अजहं उन्होने भारत के लिए 47 टेस्ट, 194 वनडे और में कप्तानी की है और उनका ये कैरियर कमाल का रहा है।

हालाँकि 2000 में मैच फिक्सिंग के आरोप में उनका नाम आया था जिस कारण उहोने काफी परेशानी का सामना किया थाजज आपकी जानकारी के लिए बता दे की खबर के अनुसार साउथ अफ्रीका के कप्तान हैन्सी क्रोनिय को बुकि से इन्होने ही मिलाया था।

सीबीआई के  रिपोर्ट जमा करने के बाद उन्हे जीवन भर के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया गया है जहाँ बीसीसीआई  और आईसीसी दोनों ने ही इन पर बैन लगया है।

उनकी लव लाइफ भी कमाल की रही है  जहाँ उन्होंने 1987 को नुँरीन से शादी की वही  उसके  बाद उन्होंने उनसे 1996  को तालक ले लिया। इसके बाद उन्होंने अभी नेत्री संगीता से शादी की जहाँ उन्स्से भी उनका कुछ साल में तालक हो गाया।