ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भारत के दौरे पर आई हुई है जहां उन्हें 4 मुकाबलो की टेस्ट सीरीज खेलनिहै जिसकी शरूआत हो चुकी है।
अभी तक इस सीरीज में कुल 2 मुकाबले खेले जा चुके है जहां इन दोनों ही मुकाबलो में भारत को जीत मिली है। भारत के पास इस सीरीज में 2-0 की लीड है।
इस दूसरे मुकाबले के बाद अब टीम तिसरे मैच के लिए इंदौर के लिए रवाना हो गयी है जहां इस सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर में ही खेला जाएगा।
अभी इस मुकबले से पहले के एल राहुल और उनकी बीवी अथिया शेट्टी की एक तस्वीर एकाफी ज्यादा वायरल हो रही है।
दोनो ही लोग अभी महाकालेश्वर जी के मंदिर गए है जहां दोनो ने वहा पर पूजा की है और उन लोगो ने भगवान के आगे अपने शीर्ष झुकाए है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि महाकालेश्वर मंदिर मध्यप्रदेश के उज्जैन में है जहां ये भगवान शिव का काफी बड़ा मंदिर है और लोग यहां उनकी पूजा के लिए आते है।
अभी हाल ही में के एल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी हुई थी जहाज दोनो ने मुम्बई के एक फार्म हाउस में जाकर शादी करी थी।
दोनो एक दूसरे को काफी समय से सटे कर रहे थे जहां दोनो ने एक दूसरे के साथ कमफ समय भी बिताया है और एक दूसरे से काफी ज्यादा प्यार भी करते है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अभी राहुल रक फॉर्म को।लेकर भी काफी ज्यादा चर्चा हो रही है जहां वो काफी खराब फॉर्म से गुज़र रहे है।
उनके बल्ले से पिछले काफी मुकाबलो से रन नही निकला है जहां इसी कारण उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर करने की बात चल रही है।
तिसरे मुकाबले में टीम उनकी जगह युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल को मौका दे सकती है जहां वो अच्छे फॉर्म में थे। उन्होंने पिछले कुछ मुकाबलो में काफी अच्छा खेल दिखाया था।
अब तिसरे मुकाबले में देखने वाली बात होगी कि क्या टीम उन्हके मुक़ा देती है ताकि वो खुद को एक बार और साबित कर पाए या गिल उनकी जगह खेलेंगे।