Advertisement
Home Cricket विडियो : ‘ये रहाणे ही है ना’, गारंटी है रहाणे को ऐसा...

विडियो : ‘ये रहाणे ही है ना’, गारंटी है रहाणे को ऐसा शॉट खेलते हुए कभी नहीं देखा होगा

आईपीएल 2023 का 33वा मैच धोनी की टीम सीएसएके और केकेआर के बीच खेला गया। इस मैच में हमे सीएसके टीम के बल्लेबाजों द्वारा खतरनाक बल्लेबाजी देखने मिली।
बता दे, की इस मुकाबले में सीएसके बल्लेबाजों ने केकेआर टीम के गेंदबाजो की कमर तोड़ते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 235 रनो का पहाड़ खड़ा कर दिया था।
सीएसके टीम को इतने बड़े स्कोर तक पहुंचाने में सभी बल्लेबाजों ने बराबर की भूमिका निभाई, लेकिन अर्जिंक्य रहाणे ने इस मैच में जो कारनामा किया है, वह पहले शायद ही अपने उन्हे ऐसा करते देखा हो।


बता दे, की रहाणे ने इस मुकाबले में नाबाद रहते हुए 29 गेंदों में 6 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत नाबाद 71 रनो की तूफानी पारी खेली।
वैसे अगर बात की जाए तो इस पूरे सीजन में रहाणे का स्ट्राइक रेट काफी बेहतर देखने मिला है, लेकिन इस मैच में तो उन्होंने कमाल का कारनामा कर दिखाया है।
इस मुकाबले में रहाणे ने 200 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से रन बनाए है, जो काबिले तारीफ है।


इस मुकाबले में रहाणे ने अपने बल्ले से ऐसे ऐसे शॉट्स लगाए जिन्हे देखकर हर कोई हैरान था तो वही कमेंटेटर भी भौचक्के रह गए।
वही इस पारी में रहाणे ने एक ऐसा शॉट भी खेला जिसे देखकर तो हर कोई हैरान रह गया था, उन्हे देखकर एक बार तो ऐसा लगा जैसे की ये रहाणे नही बल्कि जॉस बटलर बल्लेबाजी कर रहे हो।


ये शॉट हमे सीएसके पारी के 18वे ओवर में देखने मिला, जब केकेआर के गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया ने ऑफ स्टंप के बाहर लो फुल टॉस गेंद डाली।
उसी समय रहाणे ने भी अपनी बल्लेबाजी के पिटारे से एक शॉट निकाला जिसे देख किसी को भी अपनी आंखो पर विश्वाश नहीं हुआ।


दरअसल रहाणे ने अपने हाथ खोलते हुए थर्ड मेन के ऊपर से ये शानदार स्कूप शॉट खेला इस शॉट में रहाणे ने 4 रन तो अपने नाम कर लिए थे साथ ही कमेंटेटर रवि शास्त्री भी इस शॉट को देखकर दीवाने हो गए थे।


और अब रहाणे के इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर बहुत से लोगो का कहना है, की रहाणे अब एक बार फिर से इंडियन टीम में वापसी करके ही मानेंगे।


वही अगर दोस्तो हम इस मैच की बात करे तो सीएसके ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 235 रन बनाए थे।
हालाकि केकेआर इस मैच में सिर्फ 185 रन ही बना पाई इसी के साथ सीएसके ने इस मैच को 49 रनो से अपने नाम किया।