Home Cricket मुंबई से हैं भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, जानिए इनके परिवार...

मुंबई से हैं भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, जानिए इनके परिवार के बारे में

भारत के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को किसी भी परिचय की जरुरत नही है जहाँ उन्होंने हाल ही के कुछ सालो में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपना एक अलग नाम बनाया है।

उन्होंने अभी हाल ही में काफी बेहतरीन पारिया खेली है और भारत को काफी मुकाबले जिताय है और उन्होंने मुश्किल वक़्त में काफी सूझ-नुझ भरी पारी खेली है।

वो अभी फ़िलहाल तो क्रिकेट से दूर है क्यूंकि उन्के कमर में चोट लगी हुई और इसी कारण वो क्रिकेट में हिस्सा नही ले रहे है। वो अभी एनसीए में रेहैब कर रहे है।

इस आर्टिकल में हम श्रेयस अय्यर के परिवार और उनके सफ़र के बारे में जानेंगे जहाँ यहाँ तक पहुंचना उनके लिए काफी कठीण भरा काम रहा है।

उनके जीवां की बात की जाए तो उनका जन्म महाराष्ट के मुंबई में हुआ है जहाँ उनकी जन्म की तारीख थी 6 दिसम्बर 1986 और उनका जन्म एक साधारण से परिवार में हुआ था।

उन्हें बचपन से ही क्रिकेट में रूचि थी जहाँ 12 वर्ष के ही उम्र में वो पूर्व खिलाड़ी प्रवीण अम्ब्रे के संपर्क में आगये थे और उन्होंने ही श्रेयस अय्यर को कोचिंग दी है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की उन्होंने 2014-15 के विजय हजारे ट्राफी के दौरान मुंबई के तरफ से लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू किया था।

उन्होंने उसी सीजन में फर्स्ट क्लास करियर का भी पहला मुकाबला खेला था जहाँ उन्होंने रणजी ट्राफी में डेब्यू किया था और उन्होंने इस टूर्नामेंट में 50 की औसत से 809 रन बनाये थे।

उन्होंने आईपीएल में दिल्ली के तरफ से शुरुआत की थी जहाँ वो आगे जाकर टीम के कप्तान भी बन गए थे और वो दिल्ली को 2020 में फाइनल तक भी लेकर गए थे।

उन्हें दिल्ली के तरफ से ही खेलते हुए साल 2015 में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द इयर का अवार्ड मिला था जहन उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था।

उनका एक बार मॉडल निकिता सिंघानी के साथ नाम जुड़ चुका है जहाँ ऐसा कहा जा रहा था की दोनों एक दुसरे को डेट कर रहे है और उन्हें कई बार साथ में भी देखा गया है।

श्रेयस अय्यर को बड़ी और लक्ज़री गाडियों का काफी ज्यादा शौक है जहाँ उनके पास ऑडी एस5 और बीएम्डब्लू जैसी गाडिया है और इसी के साथ उनके पास हुंडई आई20 भी है जो उन्होंने अंडर 19 खेलते वक़्त ली थी।