Advertisement
Home Cricket वेस्टइंडीज का खिलाड़ी जो बना इंग्लैंड का सबसे घातक गेंदबाज, जानें जोफ्रा...

वेस्टइंडीज का खिलाड़ी जो बना इंग्लैंड का सबसे घातक गेंदबाज, जानें जोफ्रा आर्चर की संघर्ष की कहानी

किसी भी क्रिकेटर का तेज गेंदबाज बनना उतना आसान काम नही होता । किसी भी खिलाड़ी को तेज गेंदबाज बनने के लिए बहुत मेहनत करना पड़ता है ।

Aएक तेज गेंदबाज को अपने पूरे करियर में बहुत सारे चोट से गुजरना पड़ता है । बहुत सारे गेंदबाज तो चोट से वापसी भी नही कर पाते है वहीं कुछ ही वैसे खिलाड़ी होते है जो चोट से वापसी करके फिर से मैदान पर उतरते है।

बता दे हम आज एक ऐसे तेज गेंदबाज के बारे में आपकने वाले है जो चोट से पिछले कई सालो से परेशान चल रहे है और वो कुछ साल पहले तक तीनों फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज में से एक थे ।

हम इस पोस्ट में इंग्लैंड के खतरनाक तेज गेंदबाज आर्चर के बारे में बात कर रहे है जो एक समय अपने करियर में शीष पर थे पर अचानक से चोट ने उनके कैरियर पर ग्रहण लगा दिया ।बता दे आज इस पोस्ट पर इंग्लैंड और मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जोफरा आर्चर के परिवार और लाइफस्टाइल के बारे में बताने वाले है।

इंग्लैंड के क्रिकेटर आर्चर का जन्म इंग्लैंड में नही बल्कि बारबाडोस में हुआ था। उनके पिता एक ब्रिटिश निवासी है वहीं उनकी माता जी बारबाडोस की रहने वाली है ।

ऐसा बताया जाता है बचपन में आर्चर अपने कद कोटी के कारण स्पिनर बनना चाहते थे मगर बाद में उन्होंने अपने आप को एक तेज गेंदबाज में बदल लिया ।

बताया जाता है कि जोफ्र आर्चर को बचपन से ही क्रिकेट के खेल में बहुत ज्यादा रुचि थे क्योंकि बारबाडोस के ज्यादा तर लोग क्रिकेट को ही अपने भविष्य के रूप में देखते है ।

वो बड़े होते ही इंग्लैंड अपने पिता जी के पास लौट पड़े और उनका चयन कुछ ही समय में काउंटी टीम में हो गया ।

बता दे साल 2019 उनके कैरियर के लिए टर्निंग प्वाइंट रहा जब उन्हे पहली बार इंग्लैंड टीम में जगह मिली फिर उसके बाद उन्होंने साल 2019 में हुए वर्ल्ड कप में अपने शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जीताने में मदद की।

इसके बाद वो लगातार अपने करियर में ऊंचाई छूते गए लेकिन पिछले 2-3 साल उन्हे चोट ने काफी परेशान किया है और वो लगातार मैदान से बाहर चल रहे है।