Advertisement
Home Cricket ‘खुद को विराट कोहली समझता हैं क्या..’, रियान पराग के रवैये पर...

‘खुद को विराट कोहली समझता हैं क्या..’, रियान पराग के रवैये पर सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा बयान !

कल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच क्वॉलिफायर वन का मैच खेला गया जिसमें गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेटों से हराकर आईपीएल सीजन 15 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

आपको बता दे इस मैच रियान पराग का रवैया ( attitude) काफ़ी चर्चा का विषय बना रहा हैं। वो कई बार इस मैच में अपने साथी खिलाड़ी से भिड़ते हुए दिखे। इससे पहले भी इस सीजन उन्हे कई बार अपने साथी खिलाड़ी से झगड़ते हुए देखा गया हैं।

आपको बता दे पहली पारी में रियान पराग पारी के आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए थे जिससे अंपायर ने वाइड करार दिया था । इस गेंद पर वो रन लेना चाहते थे मगर साथी खिलाड़ी अश्विन ने रन नही लिया जिससे वो उससे गुस्सा हो गए और उन्हें बोलने लगे।

इसके बाद फिर एक बार क्षेत्ररक्षण के समय रियान पराग अपने साथी खिलाड़ी देवदत्त पदिक्कल से बुरा रवैया से पेश होते हुए दिखे । इस मैच में कई मौके और भी आए जब रियान का रवैया काफी खराब रहा अपने साथी खिलाड़ियों के लिए।

इसी को लेकर भारतीय क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव ने एक मजाकिया अंदाज में ट्वीट किया । आपको बता दे सूर्य कुमार यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा , ” गजब का रवैया हैं रियान पराग का फील्ड में. “इस ट्वीट को कई लोग समझ नही पाए और सूर्य कुमार यादव पर आग बबूला हो गए ।

https://twitter.com/surya_14kumar/status/1529154708161540096?t=qmnyodoxa50wwsQF6DPrig&s=19

उन्हें लगा सूर्य कुमार यादव उनके इस खराब रवैया का बचाव कर रहे हैं। मगर सूर्य कुमार यादव का मतलब ऐसा कुछ नही था वो खिलाड़ी के इस रवैया से काफी नाराज थे और वो सीधे मुंह से नही बोलकर घुमाकर बोला ।