Home Cricket इरफान पठान 2003 के पाकिस्तान अंडर 19 दौरे पर नहीं जाना चाहते...

इरफान पठान 2003 के पाकिस्तान अंडर 19 दौरे पर नहीं जाना चाहते थे, ये थी वजह

Irfan Pathan Reveals He Didn’t Want To Tour Pakistan For 2003 Under-19 Series

इरफान पठान भारत के एक शानदार अॉल राउंडर खिलाड़ी थे और उन्होंने भारत के लिए कमाल का प्रर्दशन किया हैं. इरफान पठान ने भारत को अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से काफी मैच जिताएं हैं.

इरफान पठान ने आज कुछ अपनी पुरानी यादों को ताज़ा किया हैं जिसमें उन्होंने साल 2003 के अंडर 19 पाकिस्तान दौरे की बात को याद किया हैं.

Irfan Pathan Reveals He Didn’t Want To Tour Pakistan For 2003 Under-19 Series

इरफान पठान ने कहां कि,” मैं उस अंडर 19 पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाना चाहता था और मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेलना चाहता था. मैंने तब कोच को बताया था की अगर मैं मुंबई के खिलाफ खेलूंगा और वहां अच्छा प्रदर्शन करूंगा तो लोग मुझे याद करेंगे और मेरी तरफ सबका ध्यान जाएगा, लेकिन कोच ने कहा की तुझे पाकिस्तान जाना ही होगा और कुछ नहीं हो सकता.”

” मैं फिर पाकिस्तान के अंडर 19 दौरे पर गया और मैंने वहां बांग्लादेश के खिलाफ 9 विकेट लिए जिसमें 2 हैट्रिक भी शामिल थी. इस प्रर्दशन के बाद हर जगह सिर्फ मेरी ही चर्चा हुई और मुझे तुरंत अॉस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में चुना गया और ये मेरा भाग्य ही था की मैं इस पाकिस्तान दौरे पर गया था.”

“जब मुझे भारतीय टीम में लिया गया तब एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन को मैंने आउट किया था जो मेरे पहले विकेट थे.”