Home Cricket श्रीलंका के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज हैं कुमार संगकारा, ऐसा हैं उनका क्रिकेट...

श्रीलंका के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज हैं कुमार संगकारा, ऐसा हैं उनका क्रिकेट सफर

श्रीलंका के खिलाड़ी कुमार संगकारा एक काफी ज्यादा प्रसिद्ध खिलाड़ी है जहाँ उन्होंने श्रीलंका के लिए काफी ज्यादा मैच जिताए है और उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है।

उनका नाम उन खिलाडियों के लिस्ट में आता है जहाँ उनके कोई भी हेटर नहीं है और उन्हें दुनिया के हर कोने में पसंद किया जाता है और हर जगह उनकी फैन फोल्लोविंग है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की उन्होंने श्रीलंका को काफी सालो तक लीड किया है और उनकी कप्तानी में श्रीलंका ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।

उन्होंने काफी सारे खिताब और कीर्तिमान अपने नाम किया है जहाँ उन्हें आईसीसी के हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया है वही उन्हें एमसीसी का हेड भी बनाया गया था।

उनके जीवन की बात की जाए तो उनका जन्म श्रीलंका के मताले में हुआ था जहाँ उनकी डेट ऑफ़ बिर्थ है 27 अक्टूबर 1977 है और उनका शरू से ही क्रिक्के के प्रति झुकाब था।

उनके कैरियर की बात की जाए तो  उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 जुलाई 2000 को उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने अपना पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला है।

इस से पहले 2 सफ्ताह पहले ही उन्होंने वनडे में डेब्यू कर लिया था जहाँ उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहला मुकाबला खेला था और उस मुकाबले में वो रन आउट हो गए थे।

उनकी कप्त्तानी की सफ़र फ़रवरी 2009 में हुई थी जहाँ महिला जयवर्दने ने कप्तानी छोड़ दी थी जहाँ उन्होंने बताया था की वो नए कप्तान को 2 साल का समय देना चाहते है ताकि वो  विश्वकप की तैयारी कर पाए।

संगकारा का पहला कप्तानी का सफ़र 2009 के टी20 विश्वकप में हुआ था जहाँ उनकी कप्तानी में श्रीलंका की टीम फाइनल में गयी थी लेकिन फाइनल में उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पडा था।

उनकी ही कप्तानी में श्रीलंका की टीम 2011 के  विश्वकp के फाइनल एम् पहुंची थी जहाँ उन्होंने कमाल के प्रदर्शन  के साथ  फाइनल तक गए थे जहाँ एक बार और उन्हें फाइनल में हार का सामना करना पडा था।

संगकारा की बीवी का नाम येहिली है जहाँ शादी से पहले दोनों ने काफी सालो तक डेट की थी। उन दोनों के 2 जुद्बे बच्चे है और वो दोनों अपने जीवन में काफी ज्यादा खुश है।