हार्दिक पंड्या भारतीय क्रिकेट के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. हार्दिक पंड्या भारतीय क्रिकेट टीम के महत्त्वपूर्ण अॉल राउंडर हैं जो बल्ले और गेंद से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं.
पिछले साल अक्तूबर महीने में पीठ का अॉपरेशन होने के बाद से हार्दिक पंड्या क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं और जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए हमें नज़र आ सकते हैं.
अब हार्दिक पंड्या मुंबई की एक टी ट्वेंटी लीग में खेल रहे हैं और अपनी फिटनेस को परख रहे हैं. रिलायंस की तरफ से खेलते हुए हार्दिक पंड्या ने पहले मैच में 25 गेंदों पर 38 रन बनाए थे.
वैसे हार्दिक पंड्या का धमाकेदार खेल आज खेले गए मैच में हमें देखने को मिला. हार्दिक पंड्या ने आज 37 गेंदों पर धमाकेदार कमाल का शतक लगाया.
हार्दिक पंड्या ने अपनी पारी में 7 चौके और 10 छक्के लगाए और ये एक धमाकेदार पारी खेली. वी जीवाराजन के एक ओवर में हार्दिक पंड्या ने 26 रन ठोके.