Home Cricket बिली स्टानलेक ने बाउंसर पर किया बल्लेबाज को चोटिल, बाल बाल बच...

बिली स्टानलेक ने बाउंसर पर किया बल्लेबाज को चोटिल, बाल बाल बच गयी खिलाड़ी की जान: वीडियो देखें

क्रिकेट में तेज गेंदबाज जब बाउंसर का इस्तेमाल करते हैं तब बल्लेबाजों को डराकर रख देते हैं. पहले 70 और 80 के दशक में बल्लेबाज बिना हेलमेट के खेलते थे और तब जब तेज गेंदबाज बाउंसर डालते थे तो बल्लेबाजों की नींद उड़ जाती थी.

शिफल्ड शिल्ड अॉस्ट्रेलिया का प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट हैं जिसमें बाल 2014 में ऐसे ही एक बाउंसर की वजह से गेंद लगने से फिल ह्यूज की मौत हुई थी जिसकी याद आज भी ताज़ा हैं. अॉस्ट्रेलिया में जब जब कोई तेज गेंदबाज बाउंसर डालता हैं तब उस समय फिल ह्यूज की याद सभी को आती हैं.

Batsman goes down as Billy Stanlake bowls a deadly bouncer in Sheffield Shield

आज शिफल्ड शिल्ड टूर्नामेंट के एक मैच में ऐसा ही एक बाउंसर देखने को मिला जो बल्लेबाज के सीधे जाकर मुंह पर लगा और फिर से फिल ह्यूज की सभी को याद आयी. आज विक्टोरिया और क्वींसलैंड में खेले जा रहें मैच के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ.

क्वींसलैंड के तेज गेंदबाज बिली स्टानलेक गेंदबाजी कर रहे थे और विक्टोरिया के बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट बल्लेबाजी कर रहें थे. बिली स्टानलेक ने काफी तेजी से बाउंसर डाला जो सीधे जाकर मैथ्यू शॉर्ट के गले के नीचे की तरफ लगा, लेकिन ये गेंद ऐसी जगह लगी जिससे मैथ्यू शॉर्ट को ज्यादा तकलीफ़ नहीं हुई और वो सही सलामत बच गये.

ये गेंद काफी ज्यादा तेज थी जिससे बल्लेबाजों को काफी गंभीर चोट भी आ सकती थी.