क्रिकेट में तेज गेंदबाज जब बाउंसर का इस्तेमाल करते हैं तब बल्लेबाजों को डराकर रख देते हैं. पहले 70 और 80 के दशक में बल्लेबाज बिना हेलमेट के खेलते थे और तब जब तेज गेंदबाज बाउंसर डालते थे तो बल्लेबाजों की नींद उड़ जाती थी.
शिफल्ड शिल्ड अॉस्ट्रेलिया का प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट हैं जिसमें बाल 2014 में ऐसे ही एक बाउंसर की वजह से गेंद लगने से फिल ह्यूज की मौत हुई थी जिसकी याद आज भी ताज़ा हैं. अॉस्ट्रेलिया में जब जब कोई तेज गेंदबाज बाउंसर डालता हैं तब उस समय फिल ह्यूज की याद सभी को आती हैं.
आज शिफल्ड शिल्ड टूर्नामेंट के एक मैच में ऐसा ही एक बाउंसर देखने को मिला जो बल्लेबाज के सीधे जाकर मुंह पर लगा और फिर से फिल ह्यूज की सभी को याद आयी. आज विक्टोरिया और क्वींसलैंड में खेले जा रहें मैच के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ.
क्वींसलैंड के तेज गेंदबाज बिली स्टानलेक गेंदबाजी कर रहे थे और विक्टोरिया के बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट बल्लेबाजी कर रहें थे. बिली स्टानलेक ने काफी तेजी से बाउंसर डाला जो सीधे जाकर मैथ्यू शॉर्ट के गले के नीचे की तरफ लगा, लेकिन ये गेंद ऐसी जगह लगी जिससे मैथ्यू शॉर्ट को ज्यादा तकलीफ़ नहीं हुई और वो सही सलामत बच गये.
ये गेंद काफी ज्यादा तेज थी जिससे बल्लेबाजों को काफी गंभीर चोट भी आ सकती थी.
Not the kind of delivery ANYONE wants to face!
Thankfully, Matt Short is all right and batting on at the Gabba after this brute of a bouncer from Billy Stanlake #SheffieldShield pic.twitter.com/WGdekIChde
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 24, 2020