टी ट्वेंटी क्रिकेट में गेंदबाजों के लिए एक डॉट गेंद भी करना काफी मुश्किल काम रहता हैं और गेंदबाजों के लिए मेडन ओवर करना एक बहुत बड़ी कामयाबी होती हैं. अगर टी ट्वेंटी क्रिकेट में 20वे ओवर में अगर कोई गेंदबाज मेडन ओवर करें तो उसके लिए कितनी खुशी की बात होगी इसका आप अंदाजा लगा सकते हैं. आज हम आपको 4 ऐसे गेंदबाजों के बारें में बताएंगे जिन्होंने टी ट्वेंटी के मैच में 20वा ओवर मेडन डाला था.
1. जितन पटेल बनाम वेस्टइंडीज
साल 2008 में जितन पटेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच का आखिरी ओवर मेडन डाला था. वेस्टइंडीज को जीतने के लिए 6 गेंदों में 37 रन चाहिए थे, लेकिन जितन पटेल ने उस ओवर में दिनेश रामदीन, कायरन पोलार्ड को आउट किया और फिर सुलेमान बेन ने सभी गेंदों पर कोई रन नहीं लिया जिससे ये ओवर मेडन गया.
2. मोहम्मद आमिर बनाम अॉस्ट्रेलिया
मोहम्मद आमिर का ये आखिरी ओवर काफी प्रसिद्ध रहा हैं. मोहम्मद आमिर ने पहली गेंद पर ब्रैड हैडिन को आउट किया फिर दूसरी गेंद पर मिचेल जॉनसन को आउट किया उसके बाद तीसरी और चौथी गेंद पर बल्लेबाज रन आउट हुए और पांचवां गेंद पर कोई रन नहीं आया और आखिरी गेंद पर एक और विकेट गया ऐसे करके ये ओवर मेडन गया और इसमें 5 विकेट गये.
3. जनक प्रकाश बनाम कतार
सिंगापुर के जनक प्रकाश ने कतार के खिलाफ आखिरी ओवर मेडन डाला था. उन्होंने इस ओवर में एक विकेट लिया और बाकी सभी गेंदों पर कोई रन नहीं आया.
4. नवदीप सैनी बनाम वेस्टइंडीज
नवदीप सैनी ने अपने पदार्पण मैच में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी ओवर मेडन करके कमाल किया था. नवदीप सैनी ने कायरन पोलार्ड को पहली 2 गेंदों पर कोई रन नहीं दिया और तीसरे गेंद पर उनको आउट किया फिर आखिरी तीन गेंदों पर कोई रन नहीं आया और ये मेडन ओवर हुआ.