Home Cricket वनडे World Cup से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका, केएल राहुल...

वनडे World Cup से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर हो सकते हैं बाहर

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आने वाले कुछ महीने काफी अहम होने वाले है। भारतीय टीम अभी तो वेस्ट इंडीज के दौरे पर है लेकिन वेस्ट इंडीज के दौरे के बाद उन्हें एशिया कप में हिस्सा लेना है। इस एशिया कप के बाद इस साल का सबसे बड़ा इवेंट भी होने जा रहा है।

इस साल में अक्टूबर के महीने में जाकर बीसीसीआई के द्वारा ही आईसीसी विश्वकप 2023 का आयोजन कराया जा रहा है। इस विश्वकप को जीत कर भारत लम्बे समय से चल रहे ट्राफी के इंतज़ार को खत्म करना चाहेगी। भारत ने अपना अंतिम विश्वकप 2011 में और अंतिम आईसीसी खिताब 2013 में ही जीता था।

इस विश्वकप के लिए एशिया कप को एक अच्छा अभ्यास माना जा रहा है क्यूंकि आपको उसी फॉर्मेट में एशिया की टॉप टीमो के खिलाफ आपको अभ्यास करने का मौक़ा मिलेगा। आप इस टूर्नामेंट के जरिए अपने तैयारिरो को परख सकते है और इसी कारण ते टूर्नामेंट भी अहम है।

खबरों के अनुसार इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई स्क्वाड की घोषणा की सप्ताह के अंत तक कर सकती है। सभी का ध्यान इस बात पर है कि किन-किन खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में मौक़ा मिलने वाला है। इसी बीच भारतीय टीम से जुडी हुई एक बड़ी अपडेट सामने आई है।

भारत के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर और के एल राहुल जो अभी चोट के कारण टीम से बाहर है वो खबरों के अनुसार इस टूर्नामेंट में भी वापसी नहीं करने वाले है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार एशिया कप के लिए उनका चुनाव नहीं होने वाला है।

इस खबर से भारतीय टीम को काफी बड़ा झटका लगा है क्यूंकि दोनों ही खिलाड़ी भारतीय टीम के मिडल आर्डर की जान है। टीम मंझले क्रम में दोनों की बल्लेबाज़ी पर काफी ज्यादा निर्भर करती है। इसी कारण फैन्स भी चाहेंगे की वो जल्दी ही फिट हो।