Home Cricket सचिन तेंदुलकर ने की गरिबों को मदद, हजार परिवारों को दिया ये...

सचिन तेंदुलकर ने की गरिबों को मदद, हजार परिवारों को दिया ये सबकुछ: देखें

सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के महान खिलाड़ी रहें हैं और उनको क्रिकेट का भगवान माना जाता है. सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट के लगभग सभी रिकॉर्ड मौजूद हैं और सचिन तेंदुलकर जैसा क्रिकेटर शायद ही कोई रहा होगा या आगें कभी होगा.

सचिन तेंदुलकर की बात करें तो सचिन तेंदुलकर इस कोरोनावायरस के बीच काफी गरिबों की मदद कर रहें हैं और पिछले कुछ महीनों से उन्होंने ये मदद भी की है.

अब सचिन तेंदुलकर ने मुंबई के बांद्रा में रह रहे गरिबों के लिए मदद की है. सचिन तेंदुलकर ने स्टडि अॉफ सोशल चेंज एनजीओ के साथ मिलकर ये मदद की है.

Sachin Tendulkar supports cause to help slum dwellers during COVID-19 pandemic

बांद्रा में 1000 से ज्यादा गरिब परिवारों को सचिन तेंदुलकर ने उस एनजीओ के साथ मिलकर मदद की है और उनके लिए राइस, मैदा, तुरदाल, शक्कर, नमक, चाय पावडर, मसाले और कपड़े और बर्तन धोने के लिए सामान भेजा है जिससे इन ग्रिड परिवारों की काफी मदद होगी.

सचिन तेंदुलकर ने उससे पहले 5000 हजार लोगों के लिए खानें का भी प्रबंध किया था और अब इस मदद से उन्होंने ये साबित कर दिया हैं की वो एक महान इंसान भी हैं.