Home Cricket मेरठ के हैं भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, मिलिए इनकी...

मेरठ के हैं भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, मिलिए इनकी पत्नी और परिवार से

भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम के प्रमुख गेंदबाज़ों में से एक है जिन्होंने पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

उन्होंने अपनी काफी फैन फोल्विंग बना ली हैं। वो लाफी समय तक भारत कज तेज़ गेंदबाजी यूनिट का एक अहम हिस्सा रहे है और गेंदबाज़ी को लीड किया हैं।

वो एक मध्यम वर्ग परिवार से आते है जहां उन्होने पहले क्रिकेट खेलने का सापना देखा और और उन्होंने अपने इस इस सपने को सच कर के दिखा दिया।

वो अब दुनिया भर में जाने-माने खिलाड़ियों में से एक है जहां उनके पास नाम के साथ-साथ अब करोड़ो की संपत्ति भी है। इस आर्टिकल में हम उनकी जीवन से भी रूबरू करवाएंगे।

उनका जन्म उत्तर प्रदेश जे मेरठ शहर में हुआ था और ये शुभ घड़ी 5 फरवरी 1980 थी। उनकी माता श्री का नाम इंद्रेश सिंह है वही किरणपाल सिंह उनके पिता है।आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उनकी एक बहन भी है जिनका नाम हैं रेखाआधना।

आगे हम उनके जीवन के कुछ खुबशुरत तस्वीरो को शेयर करेंगे।ये भुवनेश्वर कुमार का परिवार है जहां एओं अपने माता पिता और पत्नी के साथ बाहर खाना गए है

और उनके फैन्स को ये इस तस्वीर में भुवनेश्वर कुमार अपनी पत्नी के साथ है जिनका नाम है नूपुर नागर और इन दोनों ही ये भुवनेश्वर कुमार की एक युवा तस्वीर है जब वो ज्यादा क्रिकेट नही खेला करते थे और उन्हें कोई नही जानता था।

भुवनेश्वर कुमार और उनकी पत्नी अभी हाल ही में माता-पिता बने है और ये उनकी जिंदगी की काफी प्यारी तस्वीर है।ये भुवनेश्वर कुमार के शादी के संगीत समाहरोकी तस्वीर है जिसमें उनके माता पिता नाच कर इसका आनंद ले रहे है।

ये है भुवनेश्वर कुमार की उनकी पत्नी नुपर नागर क्व साथ कुछ प्यारी तस्वीरे।भुवनेश्वर कुमार भारत के गेंदबाज़ में सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक है जहाँ उन्होंने भारत को काफी मुकाबले जिताए है और भारत के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से है।

भारत के लिए उन्होंने 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी20 मुकाबले खेले है जिनमे उनके प्रदर्शन के बारे में बात की जाए तो उन्होंने क्रमश 63, 141 और 91 विकेट चटकाए है।

इसी के साथ उन्होने आईपीएल में भी काफी लम्बे समय तक योगदान दिया है जहाँ उन्होंने 146 मुकाबले खेले है जिसमे उनके नाम 154 विकेट है और उनकी गिनती आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में होती है।