Home Cricket रोहित शर्मा ने कहां इस देश में हमें सपोर्ट नहीं मिलता, देखें...

रोहित शर्मा ने कहां इस देश में हमें सपोर्ट नहीं मिलता, देखें कौनसा देश हैं ये

Rohit Sharma Names A Country In Which Team India Doesn’t Receive Support

क्रिकेट खेल भारत में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हैं और क्रिकेट को भारत में धर्म की तरह माना जाता हैं. भारत में क्रिकेट के काफी दिवाने हैं और क्रिकेट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता हैं.

क्रिकेट में भारतीय टीम को हर जगह दुनिया में सबसे ज्यादा सपोर्ट मिलता हैं और मेजबान देश में भी मेहमान भारत के फैन्स सबसे ज्यादा होते और ऐसा लगता है की मैच भारत में चल रहा हैं.

Rohit Sharma Names A Country In Which Team India Doesn’t Receive Support

अब रोहित शर्मा ने इसी बारें में बात की हैं. रोहित शर्मा ने कहां कि,” हम दुनिया में कहीं भी जाते है तो हमें सबसे ज्यादा सपोर्ट मिलता हैं और ऐसा लगता हैं की ये मैच भारत में चल रहा हैं. इंग्लैंड हो या अॉस्ट्रेलिया, या फिर दक्षिण अफ्रीका हर जगह भारत को सबसे ज्यादा सपोर्ट मिलता हैं.”

“लेकिन बांग्लादेश एक ऐसी जगह है जहां पर हमे सपोर्ट नहीं मिलता और वहां हमारे सपोर्टर काफी कम हैं. बांग्लादेश के फैन्स भी भारत के तरह काफी क्रिकेट को पसंद करते हैं और जब हम बांग्लादेश में खेलने जाते हैं तो हमे वहां जरा भी सपोर्ट नहीं मिलता.”

बांग्लादेश के फैन्स हमेशा भारतीय खिलाडियों पर गुस्सा दिखाते हैं और इसकी काफी सारीं वजह है.