Home Cricket विडियो : चोटिल होने के बाद भी बल्लेबाज़ी करने आये के एल...

विडियो : चोटिल होने के बाद भी बल्लेबाज़ी करने आये के एल राहुल, जीता करोड़ो फैन्स का दिल

लखनऊ सुपर जायन्ट्स को  रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के खिलाफ भले ही हार का सामना करना पडा हो लेकिन उनके टीम के कप्तान के एल राहुल ने कल सभी का दिल जीता है।



के एल राहुल को कल बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करने के दौरान काफी गहरी चोट आई  थी जहाँ उन्हें चलने में काफी ज्यादा परेशानि हो रही  थी।



इसी कारण मेडिकल स्टाफ ने उन्हें सहारे से मैदान के बाहर किया था क्यूंकि वो खुद चल कर जाने लायक नहीं थे। इसके बाद वो मैदान पर वापिस नहीं आये।



वही जब लखनऊ की टीम को लक्ष्य का पीछा करना था तब भी वो बल्लेबाज़ी करने के लिए अ=नहीं आये और उनके जगह  आयुष बदोनी ने पारी की शुरुआत की थी।



हालाँकि लखनऊ के लिए ये पारी उनके हिसाब से नहीं  गयी जहाँ वो लगातार विकेट गवाते चले जा रहे थे और इसी कारण वो काफी ज्यादा दबाब में भी आगए थे।



छोटे से लक्ष्य का पीछा करते भी टीम ने अपनी  गलती से काफी परेशानी अपने सर पर ले ली जहाँ लगातार विकेट गवाने के कारण वो मैच से अपना हाथ गवा रहे थे।



आपकी जानकारी के लिए बता दे की अंत में जाकर रन और गेंद की संख्या का अंतर काफी ज्यादा हो गया था और सभी ने उम्मीद छोड़ दी थी।



वही 19वे ओवर में टीम ने अपना 9वे विकेट गवाया जिसके बाद सभी को लगा की मैच खत्म हो गया लेकिन के एल राहुल ने सभी को हैरान करते हुए मैदान में कदम रखने का फैसला लिया।



वो 11वे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए आये और उनकी हिम्मत की सभी लोग अभी दांत दे रहे है। हालाँकि वो कुछ ख़ास नहीं कर पाए और 3 गेंदों में 0 पर नाबाद रह गए और टीम ऑल आउट हो गई।



इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी ने 9 विकेट गवा कर 126 रन बना दिए थे वही लखनऊ की टीम पीछा करते हुए मात्र 108 रनों पर ही  सिमट गई जिस कारण उन्हें 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा।