पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत होने वाली है जहां इस बार इस लीग की शरूआत 13 फरवरी से हो रही है जिसका सभी लोग इंतज़ार कर रहे है।
इस सीजन के लिए सभी टीमो ने अब तैयारी शुरू कर दी है जहां अब इस सीजन के शरू होने में करीब एक सफ्ताह का ही समय बचा हुआ है।
आज इसी कारण क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशेवर ज़ालमी के बीच एक प्रदर्शनी मुकाबला खेला गया जिसमें आज हमने एक काफी बड़ी घटना हुई है।
इस मुक़ाबला में आज पाकिस्तान के खीलडी इफ्तिकार अहमद ने इसी मुकाबले के एक ही ओवर में 6 छक्के जड़ दिए है और उन्होंने इतिहास रच दिया है।
आज के इस मुकाबले में उन्होंने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के तरफ खेलते हुए ये कारनामा कर के दिखाया जहां उन्होंने अंतिम ओवर में ये किया।
उन्होंने वहाब रियाज को पहली पारी के अंतिम ओवर में ये 6 छक्के मारा जहां उन्होंने मैदान के चारो तरफ ही शॉट लगाए और काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की।
वो इस मुकाबले में काफी अच्छे फॉर्म में थे जहाँ उन्होंने 50 गेंद में 94 रनो की पारी खेली है और उनकी इस पारी के कारण क्वेटा ने 5 विकेट पर 184 रन बना दिए।
उनकी इस पारी की अभी काफी ज्यादा तारीफ हो रही है जहां सभी लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे है, उन्होंने इस मुकाबले में काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की है।
𝗜𝗙𝗧𝗜𝗠𝗔𝗡𝗜𝗔! 🔥
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 5, 2023
Iftikhar Ahmed smashes six consecutive sixes off Wahab Riaz! 💥
(📹: @TheRealPCB) #IftiMania pic.twitter.com/s9NLyP5OHO
अभी वो काफी अच्छे फॉर्म में है जहां उन्होंने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की थी जहां उन्होंने 10 मुकाबलो में 347 रन बनाए थे।
इसी के साथ उन्होंने उस लीग में 1 शतक और 3 अर्धशतक जड़े थे और अब ये देखने वाली बात होगी कि क्या वो अपने इस फॉर्म को जारी रख पाते है या नही।