इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच एक रोमांचक टेस्ट सीरीज खेली जा रही हैं जिसके पहले दोनों टेस्ट काफी शानदार रहें और अब ये सीरीज 1-1 से बराबर पर हैं.
पहला टेस्ट मैच वेस्टइंडीज ने बड़े ही शानदार तरीके से जीता तो दुसरा टेस्ट इंग्लैंड ने जीता. दुसरे टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने 113 रनों से जीता, लेकिन वेस्टइंडीज ने आखिर तक डटकर मुकाबला किया.
बेन स्टोक्स ने इस मैच में कमाल का प्रर्दशन किया और बता दिया की फिलहाल विश्व में वो दुनिया के नंबर 1 अॉल राउंडर हैं. बेन स्टोक्स ने पहली पारी में शतक लगाया तो दुसरी पारी में अर्धशतक लगाया और गेंदबाजी में महत्वपूर्ण विकेट भी लिए.
वैसे वेस्टइंडीज का आखिरी विकेट जो गया उसमें फिल्डर ओलै पोप ने कमाल का कैच लिया और सभी का दिल जीत लिया. ओलै पोप शॉर्ट लेग पर खड़े थे और उनके हाथों से कैच छुटा जो हाथ में लगकर दुर उड़ा, लेकिन ओलै पोप ने शानदार डाइव लगाकर वो कैच पकड़ा और इंग्लैंड ने टेस्ट मैच जीत लिया.
इस कैच का वीडियो आप जरूर देखें:
An outrageous catch to seal the win @OPope32! 👐
Scorecard/Clips: https://t.co/XrEXxaebRK#ENGvWI pic.twitter.com/89ou9a9jRz
— England Cricket (@englandcricket) July 20, 2020