Home Cricket कुसाल परेरा ने छोड़ा सबसे आसान कैच, हर्षा भोगले ने दी कुछ...

कुसाल परेरा ने छोड़ा सबसे आसान कैच, हर्षा भोगले ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया, वीडियो देखें

कल टी ट्वेंटी विश्वकप में अॉस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दुबई में मैच खेला गया. ग्रुप 1 के इस मैच में अॉस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका के उपर जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में जाने की अपनी दावेदारी को और मजबूती से पेश किया.

अॉस्ट्रेलिया ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. श्रीलंका ने अपना पहला विकेट काफी जल्दी गंवा दिया, लेकिन बाद में कुसाल परेरा और असालंका के बीच काफी शानदार साझेदारी हुई और श्रीलंका की शुरुआत काफी शानदार रहीं.

कुसाल परेरा और असालंका दोनों ने 35-35 रनों की पारियां खेली, लेकिन दोनों ने एक के बाद एक अपने विकेट खो दिए जिससे श्रीलंका बैकफुट पर आयी. उसके बाद आखिर में राजपक्षा के 33 रनों के बदौलत श्रीलंका ने 20 ओवरों में 154 रन बनाए और अॉस्ट्रेलिया को 155 रनों का लक्ष्य दिया.

Kusal Perera drops an easiest catch in cricket

इस लक्ष्य का पीछा अॉस्ट्रेलिया ने काफी आसानी से किया. अॉस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर आखिरकार फॉर्म में वापस लौंटे और उन्होंने अर्धशतक लगाया. डेविड वॉर्नर ने 65 रनों की पारी खेली तो उनके अलावा आरोन फिंच ने 37 तो स्टिव स्मिथ ने 28 रनों की पारी खेली और अॉस्ट्रेलिया ने एक आसान जीत हासिल की.

वैसे अॉस्ट्रेलिया की पारी के दौरान श्रीलंका के विकेटकीपर कुसाल परेरा ने एक आसान कैच छोड़ा जब डेविड वॉर्नर सिर्फ 18 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे. ये कैच छोड़ना श्रीलंका को काफी भारी पड़ा और डेविड वॉर्नर ने 65 रनों की पारी खेली.


हर्षा भोगले ने इस कैच छोड़ने पर लिखा कि,” कुसाल परेरा ने सबसे आसान कैच छोड़ने की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया हैं.”

ये कैच काफी ज्यादा आसान था जिसे छोड़कर कुसाल परेरा काफी दुःखी नजर आए. विश्वकप जैसे एक महत्वपूर्ण मैच में ऐसा कैच छोड़ना टीम के लिए हमेशा भारी पड़ता हैं और ऐसा आसान कैच छोड़ने से सभी को हमेशा हर्षल गिब्स की याद आती हैं जिनका कैच छोड़ना दक्षिण अफ्रीका को 1999 विश्वकप में भारी पड़ा था.

वीडियो जरूर देखें: