Home Cricket सचिन तेंदुलकर ने अपर कट शॉट को सबसे पहले कब खेला इस...

सचिन तेंदुलकर ने अपर कट शॉट को सबसे पहले कब खेला इस बारें में किया खुलासा

Sachin Tendulkar Reveals Story Behind Iconic Uppercut Shot

सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के भगवान हैं और उनको क्रिकेट का भगवान माना जाता है. सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट के लगभग सभी रिकॉर्ड मौजूद हैं और उन रिकॉर्ड को तोड़ना काफी मुश्किल है.

सचिन तेंदुलकर के पास क्रिकेट के सभी शॉट मौजूद हैं और उनमें से उनका सबसे प्रसिद्ध शॉट अपर कट हैं. अपर कट शॉट सचिन तेंदुलकर जैसा कोई नहीं खेल पाता वो कमाल का शॉट हैं.

Sachin Tendulkar Reveals Story Behind Iconic Uppercut Shot

सचिन तेंदुलकर ने इस शॉट को सबसे पहले कैसे खेला इस बारें में बात की है. सचिन तेंदुलकर ने कहां कि,” सबसे पहले मैंने इस शॉट को 2001 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर खेला था जब दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज काफी बाउंसर गेंदें डाल रहें थे.”

उन्होंने कहां कि,” मखाया एंटिनी मुझे बाउंसर डाल रहें थे और मैंने उस गेंदों को अपर कट खेलने की कोशिश की जिसमें मुझे सफलता मिली और फिर मैंनें इस शॉट को मेरा हथियार बनाया. टेस्ट में थर्ड मैन नहीं होता उस वजह से इस शॉट को खेलने में कोई परेशानी नहीं होती और खासकर अॉस्ट्रेलिया के दौरे पर मुझे ये अपर कट शॉट खेलने में सबसे फायदा हुआ.”