आज दक्षिण अफ्रीका में सेंचुरियन में एक चैरिटी मैच खेला गया जिसके नियम पुरी तरह से अलग थे. इस चैरिटी मैच में 3 टीमें थी और इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के सभी बड़े खिलाड़ी शामिल थे जो एक रोमांचक मैच हुआ.
इस मैच के नियमों की बात करें तो इस मैच में 3 टीमें शामिल थी जिसमें हर टीम में 8 खिलाड़ी मौजूद थे. हर टीम एक दूसरे के खिलाफ खेली, लेकिन नये अंदाज में. तीनों टीमें 2-2 बार 6-6 ओवर खेली और जिस टीम के ये 6-6 ओवर मिलाकर ज्यादा रन हुए उस टीम को विजेता घोषित किया गया.
इस मैच में सबसे ज्यादा रन एबी डिविलियर्स की टीम ने बनाएं और एबी डिविलियर्स ने एक कमाल की पारी खेली और अपनी टीम का स्कोर 12 ओवर में 160 तक पहुंचाया. एबी डिविलियर्स ने इस मैच में 23 गेंदों में धमाकेदार 61 रनों की पारी खेली.
इस मैच की खास बात ये थी की इस मैच में एक दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे जिनके हाथ में एक मछली पकड़ने वाली जाली थी जिसके अंदर उस दर्शक ने 2-3 बार कैच पकड़ा जिसकी पुरे सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है.
इस कैच का वीडियो आप लोग जरूर देखें जो काफी मजेदार है.
वीडियो देखें:
Wow!! Just look at this catch😍😍
.
.#3TCricket pic.twitter.com/EECh5l6HkG— faceplatter49 (@faceplatter49) July 18, 2020