SRH के कप्तान को ही प्लेइंग XI से किया जाएगा बाहर, टीम को डुबोने का सबसे बड़ा ज़िम्मेदार

    आईपीएल की अब तक की मजबूत टीम मानी जाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद अब प्लेआफ तक जाने में काफी मुश्किल में है। 2022 आईपीएल में शनिवार के मुकाबले में केकेआर के हाथो से 54 रनो के हारने के बाद टीम ने अपने लिए प्लेऑफ तक जाने में काफी मुश्किलें खड़ी कर ली है।

    इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के हारने के पीछे बहुत सी बड़ी वजह सामने आई है। लेकिन सबसे ज्यादा सवाल टीम के कप्तान केन विलियमसन के ऊपर उठाए जा रहे है, इतना होने के बाद एक दिग्गज खिलाड़ी ऐसे भी है, जिन्होंने केन विलियमसन को टीम से बाहर कर देने की बात तक कह डाली।

    आपको बताना चाहेंगे, की आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान केन विलियमसन का बल्लेबाजी सफर बेहद खराब रहा है। वही केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में वे बेहद अहम मोड़ पर पवेलियन लौट गए। वही अगर इस साल टूर्नामेंट की बात करे, तो केन विलियमसन ने अब तक 12 मैचों में मात्र 18.91 की औसत से 208 रन ही हासिल किए है।

    इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी मात्र 92.86 का ही रहा। अगर इस स्ट्राइक रेट की बात की जाए, तो टी20 क्रिकेट के हिसाब से ये स्ट्राइक रेट बेहद खराब साबित होती है। वही पावर प्ले में उनका स्ट्राइक रेट मात्र 76.38 का ही देखा गया। और इसी खराब प्रदर्शन को देखते हुए, भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बड़ा बयान दिया है।

    क्रिकबज से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया, की जब टीम का लीडर ही अच्छा प्रदर्शन नही कर रहा, तो टीम आगे कैसे बढ़ेगी? केन विलियमसन को अच्छा स्ट्राइक रेट देकर टीम के लिए रन बनाने पड़ेंगे। उनके पार्टनर अभिषेक शर्मा टीम के लिए पावर प्ले में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। हालाकि इस दौरान दूसरे छोर से वे किसी का सपोर्ट नहीं ले पा रहे है।

    केन विलियमसन को ब्रेक लेकर उन्हे कप्तानी किसी और के हाथो सौंपनी चाहिए। उनके ड्रॉप करने का समय ये बेहतर है। बता दे, की सनराइजर्स हैदराबाद को केकेआर के खिलाफ इस सीजन में छटवी हार का सामना करना पड़ा।

    सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस सीजन में 12 मुकाबलों में मात्र 5 मुकाबले ही अपने नाम किए है। अगर सनराइजर्स हैदराबाद को इस सीजन बने रहना है, तो अपने आने वाले दोनो मुकाबलों में मैच अपने नाम करना होगा। इसके बार ही टीम प्लेऑफ तक पहुंचने लायक बनेगी। हालाकि इसके बाद टीमों के आगे बढ़ने का फैसला टीमों के मैच खेलने के बाद ही होगा।