सौरव गांगुली भारत के महान कप्तान रहें हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट की तस्वीर बदल डाली. सौरव गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम एक अलग अंदाज में खेलने लगी और काफी आक्रमक होकर खेलने लगी जिसका फायदा भारतीय टीम के प्रदर्शन में हुआ.
सौरव गांगुली को लेकर एक किस्सा कुमार संगकारा ने सुनाया है जिसे सुनकर आप हैरान रहेंगे. कुमार संगकारा ने जिस किस्से को बताया हैं वो साल 2002 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का हैं.
उस चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में सौरव गांगुली और रसेल अर्नोल्ड के बीच काफी कहासुनी हुई थी और दोनों खिलाड़ी बीच मैदान पर भीड़ गये थे और सौरव गांगुली ने तब अंपायर की भी बात नहीं मानी थी.
अंपायर इस मैच के बाद सौरव गांगुली को बैन करने वाले थे, लेकिन मैच के बाद सौरव गांगुली श्रीलंका के ड्रेसिंग रूम में गये और उन्होंने श्रीलंका टीम को उनको बैन ना करने के लिए कहां और श्रीलंका टीम ने उनको बैन करने से मना किया था.
कुमार संगकारा ने इस किस्से को बताया और कहां कि उसके बाद से सबकुछ ठिक हो गया और सभी हम दोस्त हैं.