दक्षिण अफ्रीका पूर्व खिलाड़ी जॉन्टी रोड्स क्रिकेट इतिहास के सबसे महान फिल्डर रहें हैं और उनके जैसा फिल्डर क्रिकेट इतिहास में आज तक कोई नहीं हुआ हैं. जॉन्टी रोड्स ने अपने फिल्डिंग के दम पर दक्षिण अफ्रीका को काफी मैच जिताएं हैं जिससे उनकी फिल्डिंग का आपको पता लग सकता हैं.
जॉन्टी रोड्स ने सुरेश रैना के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो बातचीत की जिसमें उन्होंने काफी मुद्दों पर बात की जिसमें सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा फिल्डिंग को लेकर रहा.
सुरेश रैना ने जॉन्टी रोड्स को उनके फिलहाल पसंदीदा फिल्डरों के नाम बताने को कहां जिसका जवाब जॉन्टी रोड्स ने दिया.
जॉन्टी रोड्स ने कहां कि,” भारत के रवींद्र जडेजा, दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल कमाल के फिल्डर हैं. एबी डिविलियर्स काफी तेज़ है तो वहीं मार्टिन गुप्टिल भी कमाल के फुर्तीले फिल्डर हैं. रवींद्र जडेजा का थ्रो सबसे तेज हैं और उनकी फिल्डिंग भी शानदार हैं.”
उन्होंने कहां,” माइकल बेवन एक शानदार फिल्डर थे जिनका मैं खुद एक बड़ा फैन रहा हूं. पहले और आज की फिल्डिंग में ज्यादा फर्क नहीं आया है. आज कल ज्यादा ट्रेनिंग का मौका मिलता हैं जिससे खिलाड़ियों को और फायदा होता जो हमारे दौर में कम थी.”