कोरोनावायरस का फटका दुनियाभर के हर एक इवेंट्स को लगा हैं और इसका फटका आईपीएल को भी लगा हैं. आईपीएल जो पहले 29 मार्च को शुरू होने वाला था अब उसको 15 अप्रैल तक टालने का फैसला बीसीसीआई ने लिया हैं.
अब कोरोनावायरस की वजह से जुन महीने तक के सभी बड़े खेल इवेंट्स रद्द किए गये हैं जिसमें युरो कप, फ्रेंच ओपन, आईपीएल जैसे सभी बड़े खेल के इवेंट्स शामिल हैं.
अब कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बीसीसीआई आईपीएल को रद्द करने का विचार कर रहा हैं और खबरों के मुताबिक, बीसीसीआई इस साल के आईपीएल को जुलाई, अगस्त महीने में कराने का विचार कर रहीं हैं.
जुलाई और अगस्त महीने में भारत में बारिश का मौसम रहता हैं और उस वजह से उस दौरान आईपीएल भारत में होना मुश्किल हैं और उस वजह से इंग्लैंड में आईपीएल कराने की चर्चा चल रहीं हैं.
अगर अप्रैल और मई महीने में आईपीएल नहीं हो पाया तो जुलाई और अगस्त महीने में आईपीएल कराने पर सहमति बन चुकी हैं. अब ये देखना दिलचस्प होगा की आईपीएल कब होता हैं.