Advertisement
Home Cricket महादेव ने बरसाई विराट कोहली पर कृपा, महाकालेश्वर दर्शन करने बाद लगाया...

महादेव ने बरसाई विराट कोहली पर कृपा, महाकालेश्वर दर्शन करने बाद लगाया टेस्ट में शतक

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी बॉर्डर गावस्कर सीरीज चल रही है जहाँ अभी सभी लोग इस मुकाबले में अपने बेस्ट देने का प्रयास कर रहे है।

आज चौथे मुकाबले में भारत के  स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने अपने कैरियर का 28व टेस्ट शतक जड़ दिया है जो काफी समय के बाद आया है।

उनके इस शतक के बाद उनकी काफी तारीफ हो रही है जहाँ उंनका लम्बा इंतज़ार आज जाकर खत्म हो गया है और उनका ये शतक काफी ज्यादा अहम है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की उन्होंने आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 241 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया था जहाँ उनकी पारी में कुल 5 चौके शामिल थे।

उंनका ये शतक 3 साल एक बाद आया है जहाँ उन्होंने 1206 दिनों के बाद ये शतक जड़ा है और इसी कारण ये शतक काफी ज्यादा स्पेशल बन जाता है।

इसी बीच अभी ये खबर भी बाहर आ रही है जहाँ काफी फैन्स ये बोल रहे है की विराट कोहली जो तीसरे मुकाबले के बाद माहाकलेश्वर मंदिर गए थे यर उसका चमत्कार है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वो  और उनकी पत्नी इंदौर टेस्ट के समाप्ति के बाद महाकालेश्वर के मंदिर दर्शन कर लिए गए थे और उन्होंने भगवन के दर्शन किए थे।

उन दोनों ने बाबा की महाआरती में हिस्सा लिया था वही इसी के साथ उन्होंने वहा पर काफी समय बैठ कर भी बिताया था। इसी के साथ उन दोनों ने बाबा की पूजा भी की थी।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की दोनों के मंदिर जाने की खबर उस वक़्त काफी वायरल हुई थी और उन्हें वहा पर काफी ज्यादा शेयर किया गाया था।

अभी फैन्स विराट कोहली के शतक को धार्मिक चीजो से भी जोड़ रहे है जहाँ आज कल विराट कोहली अनुष्का शर्मा के साथ काफी धर्मिक स्थलों पर जाया करते है।