भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी ट्वेंटी और वनडे सीरीज खत्म हो चुकी हैं. टी ट्वेंटी सीरीज भारतीय टीम ने 5-0 से जीती तो वनडे सीरीज न्यूजीलैंड ने 3-0 से जीती और अब 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेले जाने वाली हैं.
इस वनडे और टी ट्वेंटी सीरीज में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा प्रभावित लोकेश राहुल ने किया और उन्होंने दोनों फॉर्मेट में अपनी मजबूत जगह अब बना ली हैं.
तीसरे वनडे मैच में लोकेश राहुल और मनीष पांडे के बीच काफी शानदार साझेदारी हुई और दोनों के बीच इस साझेदारी की चर्चा काफी ज्यादा हुई इसकी वजह दोनों के बीच हुई बातचीत हैं. जब इन दोनों की साझेदारी हुई तब रन लेते समय दोनों खिलाड़ी कन्नडा भाषा में बात कर रहें थे जो किसी के समझ में नहीं आ सकती.
वैसे न्यूजीलैंड की टीम में इश सोढ़ी जैसे भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं जिनको हिंदी भाषा समझ आती हैं, लेकिन कन्नडा भाषा किसी भी खिलाड़ी को समझ नहीं आएगी और इसका फायदा भी रन लेते समय बल्लेबाजों को मिलता हैं.
लोकेश राहुल और मनीष पांडे के बीच हुए कुछ संवाद पढ़ें. बारथीरा (क्या तुम आओगे), ओडी ओडी बा (जल्दी रन ले), बेड़ा बेड़ा (नो नो), बा बा (आ रन ले)
वीडियो देखें:
Duos from Karnataka..KL Rahul and Manish Pandey,Their conversation in Kannada while running between the Wicket ‘ಬೇಡ ಬೇಡ ಮಗ’ & “ಓಡು ಓಡು ಮಗ”.for a quick single ‘ ಬಾ ಬಾ ಮಗ’💙 Lovely🥰💞 It’s nice to Hear👌#INDvsNZ🏏#Kannada#Rahul#Manish#Karnataka pic.twitter.com/teSYiL05d7
— Santhosh B N ಮೀಕು (@SanthoshkumarBN) February 12, 2020